रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी ने इंडिया (I-N-D-I-A) गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने बतौर कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में झारखंड का फीडबैक दे दिया है. आलाकमान को सीट बंटवारे पर फैसला करना है. वैसे उन्हें नहीं लगता कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई परेशानी होगी.
#WATCH | Delhi: Jharkhand MLA and CLP leader Alamgir Alam says, " We have made up our mind to contest the election with INDIA alliance…high command will decide on the seat sharing…I have given the feedback as Jharkhand CLP leader…In Jharkhand, I don't think there will be… pic.twitter.com/m14DL6BNIP
— ANI (@ANI) January 4, 2024
सीट बंटवारे पर कांग्रेस आलाकमान करेगा फैसला
झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन के सियासी कयासों पर विराम लगने के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इंडिया (I-N-D-I-A) गठबंधन के साथ ही 2024 का चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए पार्टी ने मन बना लिया है. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी ने इंडिया (I-N-D-I-A) गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में उन्होंने झारखंड का फीडबैक दे दिया है. सीट बंटवारे पर कांग्रेस आलाकमान को फैसला करना है. उन्हें नहीं लगता कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई परेशानी होगी.
गठबंधन दलों के विधायकों ने जताया एकजुटता का भरोसा
आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को सत्ताधारी गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक सीएम आवास में हुई थी. इसमें राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जहां पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखी, वहीं विधायकों को उससे अवगत भी कराया. इसके बाद सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति अपना भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे. सभी विधायक एकजुट हैं. मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे. विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है. झारखंड नेतृत्व पर सस्पेंस खत्म होने के बाद कांग्रेस की ओर से यह बयान आया है कि उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. और कांग्रेस आलाकमान सीट शेयरिंग को लेकर फैसला करेगा.