36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में झारखंड-बिहार की 54 सीटों पर I.N.D.I.A की होगी जीत, बोले झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी

बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने शनिवार को राजधानी रांची स्थित राजकीय अतिथिशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ प्रेस वार्ता में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, जदयू के सह प्रभारी विजय कुमार सिंह एवं मनोज यादव उपस्थित थे.

रांची: बिहार के भवन निर्माण मंत्री व झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार की 40 और झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. I.N.D.I.A की दावेदारी 54 सीटों पर जीत की है. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन तय करेगा कि कौन पीएम का उम्मीदवार होगा. इधर, 1932 आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति पर डॉ चौधरी ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी बातों को रखेगा. चुनाव के वक्त स्थानीय नीति को लेकर संगठन की जो राय बनेगी, उसको चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. वे शनिवार को राजकीय अतिथिशाला में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

जिला अध्यक्षों की होगी घोषणा

बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने शनिवार को राजधानी रांची स्थित राजकीय अतिथिशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ प्रेस वार्ता में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, जदयू के सह प्रभारी विजय कुमार सिंह एवं मनोज यादव उपस्थित थे. इस दौरान श्री चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने राज्यभर का दौरा किया है और इस दौरे के क्रम में जिलाध्यक्षों और अन्य नेताओं को चिन्हित किया गया है, जिसकी घोषणा रविवार को की जाएगी. दुर्गा पूजा के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन झारखंड के पांचों प्रमंडलों का दौरा करेंगे. नवंबर महीने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रांची में कार्यक्रम रखा जाएगा.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

स्थानीय नीति को लेकर हेमंत सोरेन से मिलेगा जदयू का प्रतिनिधिमंडल

1932 आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति के विषय पर बिहार के मंत्री और जदयू के झारखंड प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी बातों को रखेगा. चुनाव के वक्त स्थानीय नीति को लेकर संगठन की जो राय बनेगी, उसको चुनावी घोषणा पत्र में भी रखा जाएगा.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

बिहार-झारखंड की 54 सीटों पर होगी I.N.D.I.A की जीत

बिहार के भवन निर्माण मंत्री और जदयू के झारखंड प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर हेमंत सोरेन की सहभागिता की तारीफ करते हैं. बिहार की 40 और झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. I.N.D.I.A की दावेदारी 54 सीटों पर जीत की है. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन तय करेगा कि कौन पीएम का उम्मीदवार होगा.

राज्य की सरकार की इच्छाशक्ति मजबूत नहीं होगी, तो जारी रहेगी हिंसा

मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर झारखंड जदयू प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि जब तक राज्य सरकार की इच्छाशक्ति मजबूत नहीं होगी तब तक ऐसी घटनाएं होंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मणिपुर की घटना में हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाकर हिंसा को रोकना चाहिए. हरियाणा के नूंह की घटना पर कहा कि धर्म के नाम पर देश को विभाजित कर हिंसा की जा रही है.

राहुल गांधी की सदस्यता पर बोले अशोक चौधरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कराने और फिर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सदस्यता बहाल किए जाने के विषय पर झारखंड जदयू प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग लोकतंत्र को अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. अपने हित को साधने के लिए 48 घंटे में बीजेपी के लोगों ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवाई थी.

मौके पर ये थे मौजूद

जदयू नेता आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, संजय सिंह, आशा शर्मा, निर्मल सिंह, रत्ना शर्मा, जेपी सिंह, बैद्यनाथ पासवान, डॉ विनय भरत, दीप नारायण सिंह, राजीव रंजन सिंह, चंद्रमोहन पटेल, पार्वती किस्कू, कौशलेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश, अजय कुमार एवं अन्य मौजूद थे.

  • ये हैं खास बातें

  • जदयू के जिलाध्यक्षों और अन्य नेताओं की घोषणा रविवार को की जाएगी.

  • जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन झारखंड के पांचों प्रमंडलों का दौरा करेंगे.

  • नवंबर महीने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रांची में कार्यक्रम रखा जाएगा.

  • 1932 आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति पर जदयू का प्रतिनिधिमंडल सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा.

  • विपक्षी एकता को लेकर हेमंत सोरेन की सहभागिता काबिलेतारीफ है.

  • बिहार की 40 और झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी.

  • I.N.D.I.A की दावेदारी 54 सीटों पर जीत की है.

  • गठबंधन तय करेगा कि कौन पीएम का उम्मीदवार होगा.

  • जब तक राज्य सरकार की इच्छाशक्ति मजबूत नहीं होगी तब तक मणिपुर जैसी घटनाएं होती रहेंगी.

  • केंद्र सरकार को मणिपुर की घटना में हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाकर हिंसा रोकनी चाहिए.

  • भाजपा के लोग लोकतंत्र को अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. 48 घंटे में बीजेपी के लोगों ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel