Loading election data...

लोकसभा चुनाव की टॉप-टू-बॉटम समीक्षा होगी, मंत्रियों के काम भी देखेंगे : मीर

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव की पूरी समीक्षा करेगी. इसमें संगठन के टॉप-टू-बॉटम के नेताओं के काम की समीक्षा करेंगे. अध्यक्ष से लेकर पंचायत व बूथ कमेटी की समीक्षा होगी. पार्टी के मंत्रियों के लोकसभा में कार्यों की समीक्षा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:39 PM
an image

ब्यूरो प्रमुख(रांची).

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव की पूरी समीक्षा करेगी. इसमें संगठन के टॉप-टू-बॉटम के नेताओं के काम की समीक्षा करेंगे. अध्यक्ष से लेकर पंचायत व बूथ कमेटी की समीक्षा होगी. पार्टी के मंत्रियों के लोकसभा में कार्यों की समीक्षा करेंगे. प्रभारी श्री मीर लोकसभा की समीक्षा के लिए बुलायी गयी विस्तारित कार्यसमिति की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. यह पूछने पर कि पार्टी पांच सीटों पर हारी, तो आपके काम की समीक्षा कौन करेगा. मीर ने दो टूक कहा : मेरे काम की समीक्षा केंद्रीय नेता करेंगे. मैंने उनको अपनी बात से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन के पास दो सीटें थीं. आज हम पांच सीट जीते हैं, हमारा ग्राफ बढ़ा है. लेकिन जिन सीटों पर हार हुई उसको जानने का प्रयास करेंगे. अपनी कमियां जानना जरूरी है. प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम की पूरी समीक्षा के लिए लोकसभावार उच्चस्तरीय कमेटी बनायी जायेगी. यह कमेटी जमीनी स्तर पर क्षेत्र में जाकर प्रखंड स्तर तक कार्यकर्ता नेताओं से बात कर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपेगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. इधर विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में जिलाध्यक्षों, प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव से संबंधित अपनी बातें रखीं. प्रभारी मीर ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बिगूल फूंक दिया है. पार्टी नेताओं को तैयारी में जुटने के लिए कहा गया है. हम पिछले चुनाव के घोषणा पत्र का जायजा लेंगे और ऐसे जो काम नहीं हो पाये हैं, उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले हम 33 सीटों पर फोकस करेंगे. हमारी तैयारी दूसरे सीटों पर भी होगी. समय आने पर गठबंधन में बातें होगीं. प्रभारी मीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश ने अपना फैसला सुना दिया है. भाजपा ने 400 पार का टारगेट रखा था. यह चुनाव हमारे लिए नंबर गेम नहीं था. हमारी लड़ाई आम लोगों, गरीब, किसान, नौजवान के मुद्दे की थी. इंसाफ की लड़ाई थी. देश की जनता ने 400 पार के भाजपा की इच्छा और मंशा को समझ लिया. देश ने संविधान बदलने की मंशा को बरदाश्त नहीं किया. संविधान हमारे पूर्वजों ने दी है. हमारी आवाज हमारा अधिकार है. हमारी सुरक्षा की गारंटी है. हमने संविधान बचाने की लड़ाई लड़ी और जनता ने भी 400 पार के नारे को रिवर्स गियर लगा दिया. बहुमत के आंकड़े तक भी भाजपा नहीं पहुंच पायी. हमने विषम परिस्थिति में लोकसभा का चुनाव लड़ा. हमारे मुख्यमंत्री को साजिश के तहत जेल भेजा गया, चुनाव के वक्त ही मंत्री के यहां छापामारी हुई. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, नव-निर्वाचित सांसद सुखदेव भगत, प्रवक्ता राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version