झारखंड के सांसद संजय सेठ ने खेती में आजमाये हाथ, ट्रैक्टर-हल चलाये, रोपनी भी की, Pics
Jharkhand News, Ranchi News, Sanjay Seth, Farmer : रांची : झारखंड के रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने रविवार (5 जुलाई, 2020) को खेती में हाथ आजमाया. इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर से खेत को जोता, तो हल भी चलाया. खेत में बीज की रोपनी भी उन्होंने की. सांसद ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज सुबह अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अन्नदाताओं से मिला.
रांची : झारखंड के रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने रविवार (5 जुलाई, 2020) को खेती में हाथ आजमाया. इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर से खेत को जोता, तो हल भी चलाया. खेत में बीज की रोपनी भी उन्होंने की. सांसद ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज सुबह अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अन्नदाताओं से मिला.
इसके आगे श्री सेठ ने लिखा कि उनके साथ थोड़ी देर खेतों में भी बिताया. इनसे बातें की. हल चलाया, धान रोपा. इन अन्नदाताओं के कार्य से बड़ा कार्य कुछ भी नहीं. इनकी मेहनत से ही हमारी थाली तक भोजन आता है. अन्नदाताओं को प्रणाम!! नमो अन्नदाता! नमो भारत भूमि!!
दरअसल, रांची के सांसद संजय सेठ बुढ़मू प्रखंड के साडम गांव के दौरे पर गये थे. इसी दौरान गांव के किसानों से उनकी मुलाकात हुई. किसानों से बातचीत करते हुए वह खेतों में उतर गये और किसान की भूमिका में आ गये. एक खेत में ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की, तो दूसरे में हल चलाकर. किसानों के साथ उन्होंने खेत में धनरोपनी भी की.
Also Read: sawan 2020: जब देवाधिदेव शिव हो गये बैद्यनाथरांची के सांसद श्री सेठ ने कहा कि यदि समाज के किसी भी वर्ग के काम को समझना है, तो हमें उनके बीच जाना होगा. उनके साथ समय बिताना होगा. अन्नदाता के साथ मिलकर खेत में हल चलाना, धान की रोपनी करना मैंने कभी नहीं किया था. आज इस काम को करके बड़ा आनंद आया.
श्री सेठ ने कहा कि इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता. इन किसानों की मेहनत के कारण ही हमारी थाली तक भोजन पहुंच पाता है. इनके साथ काम करके बहुत अच्छी अनुभूति हो रही है. अन्नदाता के परिश्रम को मैं प्रणाम करता हूं. सांसद श्री सेठ बुढ़मू प्रखंड के किसानों के बीच कई घंटे तक रहे. उनकी समस्याओं को भी सुना.
Also Read: JAC 10th Result 2020: झारखंड बोर्ड की मैट्रिक का रिजल्ट 10 जुलाई को, यहां देख सकेंगे अपना रिजल्टभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा पहुंचे सांसद संजय सेठ को जमीन से जुड़ा हुआ नेता माना जाता है. वह आम लोगों के काफी करीब रहते हैं. चुनाव जीतने के बाद से वह लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण करते रहते हैं और लोगों के बीच अपनी उपस्थिति से सबको अवगत भी कराते रहते हैं.
Posted By : Mithilesh Jha