संसद की सुरक्षा में चूक के बाद झारखंड विधानसभा की सुरक्षा होगी सख्त, अनधिकृत प्रवेश पर रोक
इसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि अनधिकृत प्रवेश वर्जित होगा. विधानसभा सचिवालय को भी इससे संबंधित निर्देश दिये जायेंगे.
रांची : लोकसभा में दो युवकों के दर्शक दीर्घा में कूदने की घटना और सुरक्षा में चूक पर झारखंड के विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने चिंता जतायी है. श्री महतो ने कहा कि यह बड़ी घटना है. संसद भवन में इस तरह की घटना होना आश्चर्यचकित करनेवाला है. संसद को कड़ी सुरक्षा निगरानी में रखा जाता है. देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसी के जिम्मे है. लेकिन दो युवकों के दर्शक दीर्घा में घुसने और गैस का छिड़काव करना संवेदनशील मामला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विधानसभा की सुरक्षा सख्त की जायेगी.
इसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि अनधिकृत प्रवेश वर्जित होगा. विधानसभा सचिवालय को भी इससे संबंधित निर्देश दिये जायेंगे. स्पीकर ने कहा कि हम सारी पहलुओं को देखेंगे. इधर मंगलवार को स्पीकर श्री महतो राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसमें संसद की घटना को देखते हुए झारखंड के संदर्भ में भी चर्चा होगी. विधानसभा के बाहर व अंदर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी.
Also Read: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: सदन में गरमायेगा धीरज साहू का मामला, नोटों का हिसाब मांगेगा विपक्ष
दर्शक दीर्घा में प्रवेश हो सकता है वर्जित
संसद की घटना के बाद झारखंड विधानसभा में भी दर्शक दीर्घा में प्रवेश वर्जित हो सकता है. स्पीकर श्री महतो सारे मामले की समीक्षा करेंगे. मंगलवार की बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जा सकता है. स्पीकर सोमवार की देर शाम राजधानी पहुंचेंगे. मंगलवार को स्पीकर विधानसभा के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.