लोकसभा में सीएम हेमंत सोरेन पर सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की राज्य सरकार ने की निंदा, जतायी नाराजगी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संदर्भ में लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झारखं के एक सांसद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की राज्य सरकार ने कड़ी निंदा की है और नाराजगी व्यक्त की है. हालांकि इन टिप्पणियों को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया.
Lok Sabha Winter Session : लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड के एक सांसद द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. राज्य सरकार ने इसकी कड़ी निंदा की है और इसे लेकर नाराजगी जतायी है. ट्वीट कर राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि सियासी मतभेद के बावजूद संवाद में गरिमा रखनी चाहिए. एक सांसद से ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. हालांकि संसदीय रिकॉर्ड से आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटा दिया गया है. इधर, सीएम हेमंत सोरेन पर सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की विधायक प्रदीप यादव ने भी निंदा की है.
सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की राज्य सरकार ने की निंदा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संदर्भ में लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झारखं के एक सांसद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की राज्य सरकार ने कड़ी निंदा की है और नाराजगी व्यक्त की है. हालांकि इन टिप्पणियों को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया.
With reference to this particular TV clip of Loksabha session shared by the Member of Parliament @nishikant_dubey , @TwitterSupport @Twitter Pls note that his objectionable & offensive comments have been expunged from Parliamentary records & this content be taken down immediately https://t.co/V1gvYm3lVB pic.twitter.com/BAl5KifW6i
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 20, 2022
संवाद में गरिमा बनाए रखने की अपील
राज्य सरकार की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे राजनीतिक मतभेदों के बावजूद विचार-विमर्श और संवाद में शब्दों की गरिमा को बनाए रखें. सांसद द्वारा उपयोग किए गए आपत्तिजनक शब्द एक सांसद से अपेक्षित नहीं है.
Also Read: Jharkhand News: ताजिकिस्तान में फंसे हैं झारखंड के 44 मजदूर, वतन वापसी की लगा रहे गुहार
विधायक प्रदीप यादव ने की कड़ी निंदा
लोकसभा के शीतकालीन सत्र में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की विधायक प्रदीप यादव ने निंदा की.
सीएम @HemantSorenJMM पर लोकसभा में आपत्तिजनक बयान पर क्या बोले @INCJharkhand के विधायक प्रदीप यादव pic.twitter.com/waurIkZSTp
— GURU SWARUP MISHRA (@guruswarup4U) December 20, 2022