लोकसभा में सीएम हेमंत सोरेन पर सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की राज्य सरकार ने की निंदा, जतायी नाराजगी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संदर्भ में लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झारखं के एक सांसद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की राज्य सरकार ने कड़ी निंदा की है और नाराजगी व्यक्त की है. हालांकि इन टिप्पणियों को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया.

By Guru Swarup Mishra | December 20, 2022 2:04 PM

Lok Sabha Winter Session : लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड के एक सांसद द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. राज्य सरकार ने इसकी कड़ी निंदा की है और इसे लेकर नाराजगी जतायी है. ट्वीट कर राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि सियासी मतभेद के बावजूद संवाद में गरिमा रखनी चाहिए. एक सांसद से ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. हालांकि संसदीय रिकॉर्ड से आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटा दिया गया है. इधर, सीएम हेमंत सोरेन पर सा‍ंसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की विधायक प्रदीप यादव ने भी निंदा की है.

सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की राज्य सरकार ने की निंदा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संदर्भ में लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झारखं के एक सांसद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की राज्य सरकार ने कड़ी निंदा की है और नाराजगी व्यक्त की है. हालांकि इन टिप्पणियों को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया.


Also Read: Jharkhand Assembly Winter Session LIVE: बीजेपी के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित

संवाद में गरिमा बनाए रखने की अपील

राज्य सरकार की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे राजनीतिक मतभेदों के बावजूद विचार-विमर्श और संवाद में शब्दों की गरिमा को बनाए रखें. सांसद द्वारा उपयोग किए गए आपत्तिजनक शब्द एक सांसद से अपेक्षित नहीं है.

Also Read: Jharkhand News: ताजिकिस्तान में फंसे हैं झारखंड के 44 मजदूर, वतन वापसी की लगा रहे गुहार 

विधायक प्रदीप यादव ने की कड़ी निंदा

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर सा‍ंसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की विधायक प्रदीप यादव ने निंदा की.

Next Article

Exit mobile version