11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक संवाद में CM हेमंत सोरेन से गुहार लगाने वाली गढ़वा की बेबी कुमारी को मिला इन सरकारी योजनाओं का लाभ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताते हुए बेबी कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री से उसने पढ़ने के लिए मदद की गुहार लगायी थी. आज शनिवार को उसे और उसकी बहनों को कई योजनाओं का लाभ दिया गया. मां-पिताजी को भी स्वरोजगार से जोड़ा गया है.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाली गढ़वा की तिलदाग पंचायत निवासी बेबी कुमारी एवं उसके पूरे परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया है. बेबी कुमारी को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना एवं उसकी बहनों को कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना, मां ललिता देवी को बकरी पालन के लिए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से जोड़ा गया है. बेबी के पिता इंद्रेश राम को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए. बेबी की बहन रिमझिम कुमारी का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कराया गया. इसके साथ ही मनरेगा से 1.30 लाख की लागत का पशु शेड स्वीकृत किया गया है.

मुख्यमंत्री के प्रति बेबी ने जताया आभार

मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए बेबी कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उसने पढ़ने के लिए मदद की गुहार लगायी थी. आज शनिवार को उसे और उसकी बहनों को कई योजनाओं का लाभ दिया गया. मां-पिताजी को भी स्वरोजगार से जोड़ा गया है. उसकी बहनों का पढ़ने का सपना अब साकार होगा. वह पढ़कर शिक्षक बनेगी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: सिमडेगा में बाइक व एंबुलेंस में टक्कर, युवक की मौत

लोक संवाद कार्यक्रम में लगायी थी मदद की गुहार

गढ़वा की तिलदाग पंचायत में लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से बेबी कुमारी ने कहा था कि वह पढ़ना चाहती है. उसकी मदद करें. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गढ़वा को बेबी और उसके पूरे परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 48 घंटे के अंदर पूरे परिवार को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के रामगढ़ से छह अपराधी अरेस्ट, एसआईटी की टीम ने ऐसे दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें