रांची : इंडिया गठबंधन के किसी भी दल ने अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. यह जरूर कहा है चतरा संसदीय सीट राजद के खाते में जायेगी. पर राजद द्वारा भी अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है. दूसरी ओर राज्य सरकार के उद्योग मंत्री खुद को ही राजद का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. वह लगातार सभा कर रहे हैं. सोशल मीडिया में भी पोस्टर जारी किया है. जिसमें खुद को राजद की ओर से चतरा लोकसभा संसदीय सीट का प्रत्याशी बताया है. पोस्टर में एक तरफ लालू प्रसाद व दूसरी तरफ शिबू सोरेन की तस्वीर है.
साथ ही हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, चंपाई सोरेन, राहुल गांधी, राजेश ठाकुर, तेजस्वी यादव, आलमगीर आलम, राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद यादव व प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव की तस्वीर भी लगी है.
बाहरी भागेंगे, झारखंडी ही जीतेगा
इस बाबत पूछे जाने पर सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि चतरा से उनका लड़ना तय है. भाजपा वाले अफवाह उड़ा रहे हैं कि वह भाजपा में जायेंगे. यह मतदाताओं को उलझाने के लिए किया जा रहा है. वह राजद के उम्मीदवार शत-प्रतिशत हैं. जल्द ही घोषणा हो जायेगी. उन्होंने कहा कि राजद को न केवल चतरा, बल्कि पलामू भी मिलेगा. केंद्रीय नेतृत्व पलामू के लिए भी बात कर रहा है. यानी झारखंड में पलामू से ममता भुइयां और चतरा सत्यानंद भोक्ता राजद के उम्मीदवार होंगे और दोनों ही सीट पर हमारी जीत तय है.
भोक्ता के भाजपा में शामिल होने की खबर अफवाह
मंत्री सत्यानंद भोक्ता के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि श्री भोक्ता राष्ट्रीय जनता दल के सच्चे सिपाही हैं और रहेंगे. सोशल मीडिया और कई न्यूज चैनलों में मंत्री श्री भोक्ता के भाजपा में शामिल होने की खबर पूरी तरह अफवाह है. श्री भोक्ता लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से चतरा लोकसभा से प्रत्याशी होंगे और चुनाव भी जीतकर दिल्ली में गरीबों दलितों की आवाज को बुलंद करेंगे. वह अभी अपने लोकसभा क्षेत्र में होली मिलन समेत कई अन्य कार्यक्रमों में शरीक हो रहे हैं.