महिलाओं का लंबी कतार

दूसरे चरण में राज्य के हाई प्रोफाइल सीट सिल्ली में चुनाव संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:25 AM

प्रतिनिधि, सिल्ली : दूसरे चरण में राज्य के हाई प्रोफाइल सीट सिल्ली में चुनाव संपन्न हुआ. इस सीट पर सबकी निगाहें थीं. इस सीट पर लड़ाई मजेदार हो गयी है. कांटे से कांटा निकालना होगा. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के गढ़ में झामुमो के अमित महतो व जेएलकेएम के देवेंद्र महतो चुनौती देने उतरे हैं. सिल्ली में सबका अपना-अपना चुनावी पॉकेट है. सुदेश महतो के लिए विकास का मॉडल सिल्ली राजनीतिक संघर्ष के नये मोड़ पर खड़ा हो गया है. आजसू का इस क्षेत्र में अपना कामकाज और पैठ है. एक बड़े वोट बैंक पर आजसू का कब्जा है. वहीं अमित महतो के पास इंडिया गठबंधन का परंपरागत वोट बैंक है. जेकेएलएम के देवेंद्र महतो ने अपनी जगह कुछ खास इलाके में बना ली है. जातीय वोट बैंक में सेंधमारी की है. शाम पांच बजे तक सिल्ली में 76.7 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे. सिल्ली, सोनाहातू, राहे के दर्जनों बूथ पर महिलाओं की लंबी-लंबी कतार थी. महिलाओं में वोटिंग का उत्साह चरम पर था. चुनावी मिजाज महिलाएं तय करती हुईं दिखीं. आजसू ने महिला समिति को इस क्षेत्र में मजबूत बनाया है, वहीं कहीं-कहीं मंईयां सम्मान योजना का करंट भी दिखा. सिल्ली और शहरी इलाके में वोटरों का मिजाज कुछ और था, तो सोनाहातू के मुद्दे और समस्याएं कुछ और थे. वोट अपने-अपने एजेंडे के साथ वोट करने पहुंचे थे. सिल्ली प्रखंड और इसके आसपास में आजसू की मजबूत पकड़ दिखी, वहीं सोनाहातू, राहे और अनगड़ा में जमकर सेंधमारी हुई. हर दल ने एक दूसरे के फसल काटे हैं. सोनाहातू के बूथ से : खेमा में बंटे लोग, अपने-अपने एजेंडा सोनाहातू के बूथों में सुबह से ही मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी था. दोपहर तक बूथों पर लंबी कतार हो गयी. सोनाहातू प्रखंड के 81 बूथों थे. किता, चौके सेरंग, बाडे़डीह, कोका लगाम कई गांवों के वोटरों में भारी उत्साह था. सोनाहातू में अलग-अलग खेमा में बंटे वोटर मिले. सबके अपने-अपने एजेंडा थे. जामुदाग उत्क्रमित विद्यालय में दिन के एक बजे महिलाओं की लंबी कतार लगी थी. इस स्कूल के तीन बूथ बने थे. एक बूथ पर करीब एक हजार वोटर थे. दिन के एक बजे 528 वोट पड़ चुके थे. इस बूथ पर तीनों ही प्रत्याशियों के बीच संघर्ष चल रहा था. युवा के लिए अलग एजेंडा और पंसद थे. एक युवक ने बताया कि थ्री जी, फॉर जी, अब फाइव जी चलेगा. बंता हजाम के एक बूथ में मिली युवती ललिता का कहना था कि अच्छी सरकार बने, उसके लिए वोट किया है. राेजगार मिलना चाहिए. हजार-पांच सौ से कुछ होने वाला नहीं है. गांव में हम लोग पढ़ के बैठे हैं, कुछ नहीं हो रहा है. हजाम के बूथ में दिन के 12 बजे तक 1165 वोट मेें 645 वोट पड़ चुके थे. यहां वोटर बड़े उत्साह और आने वाली सरकार से उम्मीद लेकर वोट देने पहुंचे थे. महिलाओं का कहना था कि इस इलाके में पानी की समस्या है. सभी घरों तक नल से पानी नहीं पहुंचा है. निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक के पोते वोट करने पहुंचे माकपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा का पोता सोनाहातू निवासी निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह मुंडा सिल्ली विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. जिसमें बुधवार को बूथ संख्या 205 अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विकास सिंह मुंडा पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा का पोता है जो वर्तमान में सोनाहातू पंचायत के मुखिया व सोनाहातू मुखिया संघ के अध्यक्ष पद पर हैं. वहीं हेमंती देवी मुंडा सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप से चुनाव लड़ रही है जो बूथ संख्या 209 अपने मताधिकार का प्रयोग की. हेमंती देवी मुंडा नीमडीह गांव की गृहणी है जिसमें पति दारोगा में कार्यरत है. सिल्ली के बूथों को हाल : दोपहर तक ही पड़ चुके थे आधे वोट, गजब का उत्साह झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को सिल्ली विधानसभा के अधिकांश बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. वोटरों का उत्साह चरम पर देखने को मिला. सुबह सात बजे से ही वोटरों की कतार बूथों पर लग गयी थी. महिलाएं भी पीछे नहीं दिखी. दिन के एक बजे तक ही सिल्ली के अधिकांश बूथों पर 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुके थे. सिल्ली प्रखंड में 110 बूथ थे. कई बूथों पर तो पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी. सिल्ली के नागेडीह गांव के एक बूथ पर नेत्रहीन 85 वर्षीय महिला चंद्रावती कुमारी ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि भले ही मुझे दिखाई नहीं देती, लेकिन मतदान मेरा अधिकार है. वोट देने का जब-जब मौका मिलता है, जरूर वोट देती हूं. सुदेश की बेटी शिरीन भी पहुंची बूथ, कहा मतदान की प्रक्रिया देख कर लगा अच्छा प्रत्याशी सुदेश महतो अपनी पत्नी व बेटी शिरीन के साथ दिन के लगभग 12 बजे राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय लगाम पर वोट डालने पहुंचे थे. बेटी शिरीन ने बताया कि अभी वे 11वीं कक्षा की छात्रा है. अगले चुनाव में वोट डालने का मौका मिलेगा, लेकिन मतदान की प्रक्रिया को देख कर काफी अच्छा लगा. यह पूछने पर कि चुनावी व्यवस्था के बीच आपके पापा (सुदेश महतो) परिवार के साथ कितना समय देते हैं. शिरीन ने बताया कि अभी उनकी व्यस्तता काफी ज्यादा है, लेकिन वे जनता के साथ-साथ परिवार को पूरा समय देते हैं. स्कूल बच्चियां कर रही बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की सहायता बूथों पर उसी स्कूल की बच्चियों को बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की सहायता को लेकर तैनात किया गया था. बच्चियां ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्र ले जाने में मदद कर रही थीं. वहीं दूसरी तरफ बूथों पर मेडिकल कर्मी भी तैनात किये गये थे. वोट डालने के कई मतदाताओं ने इन केंद्रों में बीपी व शूगर की जांच करायी. सुपेन की हुई मौत, भाई निपेन का वोटर लिस्ट से नाम हटा, नहीं कर पाये मतदान राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय लगाम के मतदाता निपेन सोनार को मतदान करने नहीं दिया गया. इसे लेकर वे उदास दिखे. उन्होंने बताया कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट डाला था. लोकसभा चुनाव के बाद उनके भाई सुपेन सोनार का निधन हो गया. उनके भाई की जगह वोटर से लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया. निपेन जब वोट डालने गये तो उन्हें बताया गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. बीमार और दिव्यांगों ने डाले वोट : सिल्ली में मतदान का ऐसा उत्साह था कि दिव्यांग और बीमार लोग भी वोट देने घरों से निकल गये. खलारी की 80 साल की विनती देवी बीमार होने के बावजूद मतदान केंद्र जाकर वोट किया. घाघरा के 61 बूथ पर चलने में असमर्थ महिला 85 वर्षीय रजनी देवी ने भी व्हील चेयर के सहारे आकर मतदान केंद्र पर वोट डाला. टुटकी राजकीय मवि के एक बूथ पर भी दिव्यांग ने वोट किया. एसएसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण : एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मतदान के दौरान सिल्ली के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने सिल्ली में राजकीय सिल्ली बोर्ड और कन्या स्कूल स्थित बूथ नंबर 82, 83, 84 और 85 नंबर का निरीक्षण किया. मतदान की प्रक्रिया, आचार संहिता के अनुपालन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ दर्जन भर पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे. अनगड़ा के पांच पंचायतों में 82 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा क्षेत्र के 5 पंचायतों के 31 बूथों में जमकर मतदान हुआ. इसमें 21771 वोटरों में से 82 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. क्षेत्र के लोगों ने घंटों कतारबद्ध होकर मतदान किया. बूथ संख्या 22 टाटी स्कूल में वीवीपैट की खराबी के कारण आधा घंटा मतदान बाधित रहा, बाद में इसे बदला गया. वहीं बूथ संख्या तीन मवि जोन्हा में इवीएम मशीन के कंट्रोल यूनिट की बैटरी काम नहीं कर रही थी, लेकिन मतदान शुरू होने से पहले ही उसे बदल दिया गया. यहां विकास साहू व सुशीला देवी पहले वोटर बने. सामान्य प्रेक्षक अमीत रॉय चौधरी व सीओ राजू कमल ने बूथ संख्या 30 लेप्सर स्कूल, बूथ संख्या तीन और चार जोन्हा स्कूल में सुबह पांच बजे मॉक पोल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version