Ranchi News : मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं की लग रही लंबी कतार
Ranchi News : राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मंईयां सम्मान योजना लागू की है. इसकी महिलाओं में लोकप्रियता देखते ही बन रही है.
रांची. राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मंईयां सम्मान योजना लागू की है. इसकी महिलाओं में लोकप्रियता देखते ही बन रही है. राजधानी से लेकर अंचल कार्यालयों तक में आवेदन देने के लिए महिलाओं की कतार लग रही है.
अंचल कार्यालय हेहल में सुबह से लगने लगी लाइन
अंचल कार्यालय हेहल में मंईयां सम्मान योजना के लिए सुबह से ही महिलाओं की कतार लगने लगी है. महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कड़ी धूप में लाइन में लगी रहीं. कई महिलाओं के पति, पिता और भाई उनकी मदद करने के लिए कार्यालय पहुंचे हुए थे. अंचल कार्यालय हेहल में प्रतिदिन 500 से लेकर 700 आवेदन आ रहे हैं. कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सुबह से ही लाइन लग जा रही है. एक दिन में 250 से लेकर 300 तक आवेदन को स्वीकृत किये जा रहे हैं. वहीं कई महिलाएं जानकारी नहीं होने से अरगोड़ा और रातू सहित कई जगहों से भी पहुंच जा रही हैं. इधर कई आवेदनों में काफी त्रुटियां भी पायी जा रही हैं.कांके अंचल कार्यालय में भी दिखी भीड़
मंईयां सम्मान योजना के लिए कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काफी भीड़ देखी गयी. भीड़ में ज्यादातर महिलाएं ऐसी थीं, जो खाते में राशि नहीं आने पर दोबारा आवेदन देने के लिए पहुंची थीं. वहीं प्रखंड कार्यालय की ओर से पंचायतवार रिजेक्ट हुए आवेदन की लिस्ट टांग दी गयी है. जिसमें नाम सहित रिजेक्ट होने का कारण लिखा गया है. ज्यादातर फॉर्म बैंक में गलत अकाउंट, आधार लिंक और आइएफएससी की गलत जानकारी होने के कारण रिजेक्ट किये गये है.सदर अंचल में दिखी उत्साह
मईंयां सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए मंगलवार को सदर अंचल कचहरी में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अत्यधिक भीड़ होने से अंचल कार्यालय के कर्मियों को टोकन सिस्टम लागू करना पड़ा. यहां आयी अधिकतर महिलाओं का कहना था कि हमने मईंयां सम्मान योजना की राशि के लिए तीन माह पहले ही आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है