Ranchi news : आधार के लिए केंद्रों पर लग रही लंबी लाइन
दो दिसंबर से बढ़ गयी है भीड़
रांची. आधार का काम कराने के लिए हर दिन लंबी लाइन लग रही है. स्थिति यह है कि खास कर कांटाटोली चौक के निकट इस्टेट प्लाजा स्थित आधार सेवा केंद्र, रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के आधार सेवा केंद्र सहित विभिन्न बैंकों में लंबी लाइन लग रही है. मंगलवार को भी यही हाल रहा. यह भीड़ दो दिसंबर से बढ़ गयी है. मंगलवार को इस्टेट प्लाजा के आधार सेवा केंद्र के मुख्य द्वार से बाहर गेट तक लंबी लाइन लगी थी. आधार के काम के लिए आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. रांची में यूआइडीएआइ ने कुल 161 केंद्र बनाये हैं.
दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
आधार का काम कराने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. कई लोग सुबह नौ बजे से ही लाइन में लग रहे हैं. कोई नया आधार कार्ड बनवाने, तो कोई जन्म तिथि और नाम में सुधार कराने पहुंच रहा है. भीड़ के कारण लोग घंटों लाइन में इंतजार कर रहे हैं. कई बुजुर्ग भी आधार का काम कराने के लिए परेशान हो रहे हैं.
इन जगहों पर करा सकते हैं आधार का कामकांटाटोली चौक के निकट इस्टेट प्लाजा स्थित आधार सेवा केंद्र, रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल, रांची जीपीओ, नामकुम पोस्ट ऑफिस, हेहल पोस्ट ऑफिस, बीएसएनएल ऑफिस शहीद चौक, बैंक ऑफ इंडिया मंगल टावर, बैंक ऑफ बड़ौदा हिनू, बैंक ऑफ इंडिया, सिंह मोड़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है