15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : दीपावली, छठ के बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट

पर्व में घर आये लोगों को वापसी में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

रांची. दीपावली व छठ पूजा में देश के विभिन्न राज्यों से रांची आनेवाले यात्रियों को अब वापसी में आरक्षित बर्थ नहीं मिल रहा है. जिससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर बसों की अनुपलब्धता ने परेशानी दोगुनी कर दी है. रांची रेल डिविजन से चलने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. ट्रेन संख्या 15661 रांची-कामाख्या ट्रेन में 13 नवंबर को स्लीपर में वेटिंग 105 व थर्ड एसी में 68 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर ट्रेन में 13 नवंबर को स्लीपर में 56 व थर्ड एसी में 16 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 18609 रांची-एलटीटी में 13 नवंबर को स्लीपर में 131 वेटिंग व थर्ड एसी में 66 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर में 12 नवंबर को स्लीपर में 68 व थर्ड एसी में 19 वेटिंग है. वहीं 13 नवंबर को स्लीपर में 50 व थर्ड एसी में 15 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंदविहार ट्रेन में 13 नवंबर को स्लीपर में 104, थ्री-ई में 25 व थर्ड एसी में 47 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंदविहार ट्रेन में 12 नवंबर को स्लीपर में 76, थ्री-ई में 28 व थर्ड एसी में 37 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12837 हटिया-बेंगलुरू ट्रेन में 12 नवंबर को स्लीपर में 74, थ्री-ई में 18 व थर्ड एसी में 32 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 20839 रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन में 13 नवंबर को थर्ड एसी में 85 वेटिंग है. वहीं ट्रेन संख्या 12877 रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ में 12 नवंबर को 215 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर में 12 नवंबर को स्लीपर में 66 व थर्ड एसी में 16 वेटिंग, 13 नवंबर को स्लीपर में 53 व थर्ड एसी में 14 वेटिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें