राजनीति के लिहाज से कैसा रहा झारखंड के लिए साल 2024 ? 20 लोग पहली बार पहुंचे विधानसभा

Look Back 2024: झारखंड के लिए साल 2024 सियायत के लिहाज काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. इस दौरान कई लोग पहली बार विधानसभा के सदन में पहुंचे. इसमें सबसे बड़ा नाम कल्पना सोरेन का है.

By Sameer Oraon | December 26, 2024 3:59 PM
an image

Look Back 2024, रांची : साल 2024 का अंत होने वाला है. झारखंड के राजनीतिक दृष्टिकोण से देखे तो इस साल को उतार-चढ़ाव वाला साल कहा जाएगा. इसका कारण है कि साल के शुरूआत में ही नयी सरकार का गठन. मुख्यमंत्री हेमंत की गिरफ्तारी के बाद लोकसभा का चुनाव होना. फिर राज्य की सियासत में कल्पना सोरेन और जयराम महतो जैसे युवा नेताओं का पदार्पण और साल के अंत में विधानसभा चुनाव संपन्न होना. इस विधानसभा चुनाव में पहली बार किसी भी गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला. लेकिन आज हम खास तौर से साल 2024 में पहली बार विधानसभा पहुंचने वाले विधायकों की बात करेंगे. इस वर्ष कुल 20 लोग पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं.

कल्पना सोरेन उपचुनाव जीतकर पहली बार पहुंची विधानसभा

पहली बार विधानसभा पहुंचने वालों में अगर किसी का सबसे बड़ा नाम है तो वह कल्पना सोरेन का है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजनीति में कदम रखने वाली उनकी पत्नी ने न सिर्फ गांडेय उपचुनाव जीता बल्कि बल्कि पार्टी को भी मजबूत किया. चुनाव प्रचार के दौरान उनकी भाषण शैली ऐसी थी कि उनकी सभाओं में उमड़ी भीड़ देखते ही बन रही थी. इसका फायदा भी झामुमो मिला. लोकसभा चुनाव में झामुमो ने 5 में से 3 सीटें जीती तो विधानसभा में 43 सीट में से 34 सीटें जीत ली.

जयराम महतो ने मनवाया लोहा

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम जयराम महतो का है. जिन्होंने साल 2024 में डुमरी विधानसभा से जीत दर्ज कर पहली बार विधायक बने. यूं तो उन्होंने अपनी राजनीति का लोहा लोकसभा चुनाव में ही दिखा दिया था. जहां उन्होंने गिरिडीह लोकसभा से 3 लाख से अधिक वोट लाकर सबको चौंका दिया था. झारखंड विधानसभा चुनाव में वे दो सीटों से चुनाव लड़ा जिसमें एक में उन्हें जीत मिली. तो वहीं बेरमो में वे दूसरे स्थान पर रहे.

बीजेपी से 7 लोग पहली बार पहुंचे विधानसभा

साल 2024 में बीजेपी की टिकट पर सात लोग विधानसभा पहुंचे हैं. इसमें बड़कागांव से रोशन लाल चौधरी, सिमरिया से कुमार उज्जवल, झरिया से रागिनी सिंह, बाघमारा से शत्रुध्न महतो, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू, हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद और जमुआ से मंजू कुमारी का नाम शामिल है.

झारखंड की सभी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झामुमो से 6 लोग पहुंचे पहली बार विधानसभा

वहीं, झामुमो के टिकट पर विधानसभा पहुंचने वाले 6 लोग हैं. जिसमें बोरियो से धनंजय सोरेन, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, मनोहरपुर से जगत मांझी, तोरपा से सुदीप गुड़िया, खूंटी से रामसूर्य मुंडा और राजमहल से मो. ताजुद्दीन शामिल हैं.

कांग्रेस से 3 लोगों ने पहली बार तय किया विधानसभा का सफर

कांग्रेस के टिकट पर 3 लोगों ने विधानसभा का सफर पहली बार तय किया है. इसमें पाकुड़ से निसात आलम, बोकारो से श्वेता सिंह और कांके से सुरेश बैठा शामिल हैं. जबकि राजद और माले से एक एक विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. इसमें विश्रामपुर से नरेश सिंह और सिंदरी से चंद्रदेव महतो शामिल हैं.

Also Read: Jairam Mahato Education: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं जयराम महतो ?

Exit mobile version