साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अब जारी होगा लुक आउट नोटिस
दुबई में रहने वाले साइबर फ्रॉड के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
रांची. देश के अलावा अब विदेशों में भी अगर साइबर अपराधी छिपे हैं और उनका कनेक्शन झारखंड में दर्ज साइबर फ्रॉड के केस में सामने आता है, तब ऐसी स्थिति में संबंधित साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया जायेगा. यह जानकारी सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि निवेश के नाम पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर 1.40 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का केस रांची साइबर थाना में दर्ज किया गया था. इस केस में हैदराबाद से गिरफ्तार मकिरेड्डी से जब पूछताछ की गयी, तब साइबर पुलिस को जानकारी मिली कि इसके कुछ परिचित भारतीय जो वर्तमान में दुबई में रहते हैं, उनकी भी संलिप्तता घटना के पीछे है. दुबई में रहने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. लुक आउट नोटिस का मतलब है कि अगर भारत के किसी एयरपोर्ट में ऐसे लोग लैंड करेंगे, तब इसकी सूचना पुलिस को मिलेगी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. महाराष्ट्र में रहने वाला एक व्यक्ति जो हांगकांग में रहता था, उसने जब हाल में मुंबई एयरपोर्ट में लैंड किया, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीआइडी डीजी ने आगे बताया कि पिछले डेढ़ माह में देश के करीब 15 राज्यों से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्र कर ट्रायल के दौरान उन्हें सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है