हिंदपीढ़ी में और प्रयास की जरूरत

रांची : कोरोना को देखते हुए हिंदपीढ़ी को चारों तरफ से सील कर दिया है.अफवाहों का बाजार भी गर्म है. लेकिन लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया कदम भी जरूरी है.यहां वालेंटियर्स और प्रशासन के लोग स्थिति को सामान्य बनाने में लगे हुए हैं. इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाये […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 12:15 AM

रांची : कोरोना को देखते हुए हिंदपीढ़ी को चारों तरफ से सील कर दिया है.अफवाहों का बाजार भी गर्म है. लेकिन लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया कदम भी जरूरी है.यहां वालेंटियर्स और प्रशासन के लोग स्थिति को सामान्य बनाने में लगे हुए हैं. इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है. इस इलाके में गरीबों का एक बड़ा तबका है, जिन्हें खाने-पीने की दिक्कत हो रही है और उनके पास राहत कार्य करनेवाले लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं.

इलाके में दुकान बंद रहने से रोजमर्रा की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है. वहीं कई घरों में चूल्हा जलाने तक की स्थिति नहीं है, इसलिए प्रशासन ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके लिए कुछ व्यवस्था करे ताकि लोगों की परेशानी कुछ कम हो. इस तरह की व्यवस्था कायम होने से लॉकडाउन का पालन काफी हद तक हो सकेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इसका पालन करें और सामाजिक दूरी बनाये रखें, ताकि जल्द से जल्द इस पर काबू पाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version