इटकी. इटकी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. रथ का निर्माण इस बार आधुनिक तरीके से किया जा रहा है. हिंदू जागरण समिति के अध्यक्ष लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने बताया की पचास साल बाद नये रथ का निर्माण किया जा रहा है. नये रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को आरूढ़ किया जायेगा, जिसके बाद यात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा मौसीबाड़ी तक जायेगी. नये रथ को बनाने में साल की लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है, वहीं लोहे का पहिया बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है