पुरी में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
पुरी में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
सदियों से चली आ रही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंगलवार को पूरी भवयता के साथ निकाली गयी. हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण रथयात्रा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर प्रतिबंध लगाया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी गयी.
नौ दिन तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत रथ यात्रा से होती है. अपने-अपने रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और देवी सुभद्रा यहां गुडिचा मंदिर पहुंचे हैं और फिर वापसी करते हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.