पालकी पर विराजमान भगवान श्रीराम को कराया गया नगर भ्रमण
लोगों में उत्साह
कांके. सुकुरहुट्टू गांव में ऐतिहासिक डोल मेला का आयोजन हुआ. मेले में पालकी पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया. कार्यक्रम में दर्जनों मंडलियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. खिलाड़ियों ने लाठी-तलवार से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. आयोजन समिति की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विशिष्ट अतिथि विधायक समरीलाल, रामटहल चौधरी, अनिल महतो टाइगर, अध्यक्ष राजकुमार महतो, हरिनाथ साहू, कमलेश राम, चंदन बैठा, जिप सदस्य सुषमा देवी, सुरेश बैठा, मदन महतो आदि ने संयुक्त रूप से किया. देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मौके पर राजकुमार महतो, विनोद साहू, सचिन दास गोस्वामी, हरेकृष्ण महतो, अजय बैठा, सतीश महतो, नागेंद्र महतो, शिव कुमार संतोषी, राम लखन मुंडा, प्रभात भूषण, पुरुषोत्तम गोस्वामी, अनूप लोहरा, बालचंद मुंडा, नरेश महतो, राजेंद्र महतो, रूपलाल महतो, शत्रुघ्न महतो, शालीग्राम महतो, सीता राम मुंडा आदि मौजूद थे.