50 लाख की लागत से बनेगा भगवान विश्वकर्मा का मंदिर

सुभाषनगर शिव मंदिर परिसर में बननेवाले कोयलांचल का एकमात्र भगवान विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. 26 अप्रैल को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 8:10 PM

डकरा. सुभाषनगर शिव मंदिर परिसर में बननेवाले कोयलांचल का एकमात्र भगवान विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. 26 अप्रैल को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ. लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बननेवाले इस मंदिर की ऊचाई 40-50 फीट होगी. 360 वर्गफीट में फैले इस मंदिर की नक्काशी साउथ इंडियन मंदिर की तर्ज पर की जायेगी. विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष आरजे शर्मा ने बताया कि सभी की सहमति से ओड़िशा में बने एक विश्वकर्मा भगवान की मंदिर की तर्ज पर यहां मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया. मंदिर निर्माण के साथ यहां वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, फूलों के बगीचा एवं पौधारोपण किया जायेगा. सभी समाज के लोगों और सीसीएल प्रबंधन ने मंदिर निर्माण में सहयोग का भरोसा दिया है. इधर, सुभाषनगर काॅलोनी के लोगों में मंदिर बनने को लेकर उत्साह का माहौल है. शिव मंदिर से जुड़े लोगों ने कहा कि यह सुभाषनगर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version