रांची में पीएम आवास योजना के लिए लॉटरी कार्यक्रम, 291 आवासों का होगा आवंटन
रांची के इस्लाम नगर की स्लम बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों का आज आवंटन होना है. इसके लिए नगर निगम ने लॉटरी कार्यक्रम का आयोजन किया है. जहां 291 आवासों का आवंटन होगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तृतीय घटक के अंतर्गत इस्लाम नगर की स्लम बस्ती में निर्माणाधीन आवासों का आज आवंटन होना है. इनमें 291 आवास हैं, इन आवासों का आंवटन लॉटरी के माध्यम से होना है. रांची नगर निगम ने इसके लिए मोरहाबादी के संगम गार्डन में लॉटरी कार्यक्रम का आयोजन किया है.
कौन हो सकते हैं शामिल
इस लॉटरी कार्यक्रम में वही लोग शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पीएम आवास के लिए पहली किस्त यानी 20 हजार रुपए निगम कार्यालय में जमा किए हैं. निगम ने उन लोगों की लिस्ट भी जारी की थी. निगम की ओर से जारी लिस्ट में कुल 283 लाभुकों के नाम हैं, लेकिन लाभुकों को आवास 291 दिया जाना है. कुछ लोगों ने पहली किस्त जमा नहीं की इसलिए उनका नाम सूची में नहीं आया. हालांकि, निगम के सहायक आयुक्त ने सूची पर आपत्ति दर्ज करने लिए निवेदकों को 21 अप्रैल 2023 तक का समय दिया था.
चार किस्तों में देना है 50 हजार रुपए, पहली किस्त थी 20 हजार
मालूम हो कि इस्लाम नगर में पीएम आवास योजना के तहत 291 लाभुकों के बीच लॉटरी के माध्यम से आवास दिया जाना है. आवास के लिए नगर निगम की ओर से लाभुकों को एक बार में 50,000 रुपये जमा करने को कहा गया था, लेकिन लाभुकों का कहना था कि वे एक बार में इतनी राशि देने में सक्षम नहीं हैं.
जिसके बाद स्थानीय वार्ड 16 की पार्षद नाजिमा रजा ने मामले में हस्तक्षेप किया फिर यह तय हुआ यह राशि चार किस्तों में दी जाएगी. चार किस्तों में पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपए देना था. इसके बाद शेष 10-10 हजार रुपए की किस्त में तीन बार में नगर निगम को देना तय हुआ है. ऐसे में जिन लाभुकों ने पहली किस्त 20 हजार रुपए निगम को दे दी है, उनका नाम लॉटरी सूची में डाला गया है.
Also Read: Vande Bharat Express: 25 अप्रैल से नहीं शुरू हो सका रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन, आए नए अपडेट्स