दुर्गापूजा में शर्तों के साथ बजेंगे लाउडस्पीकर और DJ, राजधानी रांची में होगी चाक-चौबंद व्यवस्था

दुर्गापूजा समेत अन्य पर्व त्योहारों को लेकर रांची में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में पूजा समितियों को नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे के उपयोग की छूट दी गयी. साथ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहार मनाने पर जोर दिया गया.

By Samir Ranjan | September 20, 2022 7:03 PM
an image

Durga Puja: दुर्गापूजा समेत आगामी पर्व त्योहारों को लेकर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहार मनाने की बात कही गयी. इस बैठक में जहां नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे के इस्तेमाल की इजाजत मिली है. वहीं, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रखने और मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की बात कही.

सभी सुझावों पर किया जायेगा अमल : DC

रांची समाहरणालय ब्लॉक-बी स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक में आये सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा. कहा कि दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करेगा. साथ ही चाक-चौबंद व्यवस्था पर जोर रहेगी. अप्रत्याशित बारिश और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ डीसी ने सभी पूजा पंडालों में फर्स्ट ऐड की व्यवस्था करने की बात कही.

नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का होगा इस्तेमाल

डीसी श्री सिन्हा ने कहा कि पूजा पंडाल इस बात का ध्यान रखें कि ध्वनि प्रदूषण न हो, नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि इस बात का खास ध्यान रखें कि आपत्तिजनक संगीत न बजे.

Also Read: Sarkari Naukari: पूर्वी सिंहभूम में 2100 से अधिक टीचर्स की होगी बहाली, रोस्टर हुआ तैयार

ज्वलनशील पदार्थाे को लेकर सतर्कता बरते : SSP

बैठक के दौरान रांची SSP किशोर कौशल ने कहा कि सभी दुर्गापूजा समिति इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पंडालों के आसपास, ठेला-खोमचा आदि में आग से कोई सामग्री न बनायी जा रही हो. कहा कि ज्वलनशील पदार्थाे को लेकर सतर्कता बरतें. जब हवन हो तो विशेष ध्यान रखें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने पंडालों में बिजली के उपकरण लगाये जाने को लेकर एसएसपी ने बिजली विभाग से वेरीफाई करा लेने की बात कहीं. कहा कि लाइटिंग के लिए अल्टरनेटिव सिस्टम पर भी ध्यान रखें और इसके लिए डेडिकेटेड पर्सन को भी रखें.

मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी पूजा पंडालों में CCTV और इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था करें. साथ ही कहा कि पूजा पंडालों के आसपास मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सभी पूजा समिति के सदस्यों ने आग्रह किया कि वो छह अक्टूबर को विसर्जन की व्यवस्था करने का प्रयास करें.

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने शांति समिति से आग्रह किया कि वो पब्लिक व्हाट्सएप ग्रुप का लिस्ट बनाएं. एडमिन के नाम और नंबर की सूची बनाते हुए पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि अफवाह फैलने की स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके.

Also Read: झारखंड में सुखाड़ को लेकर सरकार गंभीर, CM हेमंत बोले- किसानों की वास्तविक स्थिति जानने पहुंचेंगे उनके पास

विभिन्न पूजा समितियों ने रखी अपनी बात

इससे पूर्व शांति समिति की बैठक में विभिन्न पूजा एवं शांति समिति के लोगों ने दुर्गापूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी. महानगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ अजित सहाय ने साफ-सफाई, जलापूर्ति, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, निर्बाध बिजली आपूर्ति, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति, पूजा के समय ड्रॉप गेट की व्यवस्था का अवलोकन करने समेत कई बातें रखीं.

दुर्गापूजा पंडालों के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की मांग

वहीं, महावीर मंडल समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने नेशनल हाईवे के किनारे स्थित दुर्गा पूजा पंडालों के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं के लिए रात भर सिटी बस की व्यवस्था करने की बात कही, ताकि वो आसानी से अपने घर वापस जा सकें. श्रद्धालुओं की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर इलाके में टाइगर मोबाइल, पीसीआर इत्यादि की व्यवस्था करने मांग भी समिति के सदस्य द्वारा रखी गयी.  ससमय विसर्जन के लिए वाहनों की आवश्यकता की भी बात बैठक के दौरान कही गयी. इस बैठक में मुनचुन रॉय, अकीलुर्रहमान, राजीव रंजन मिश्रा, असलम परवेज, परमजीत सिंह, तपेश्वर केशरी, अशोक चौधरी, मो इस्लाम समेत अन्य सदस्यों ने पूजा समितियों द्वारा अपनी-अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन की बातें भी कही.

Exit mobile version