लव जिहाद व दुष्कर्म केस: बिहार की मॉडल ने रांची की अदालत में दर्ज कराया बयान
बिहार की मॉडल ने रांची के मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर अख्तर पर नाम व धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फांसकर (लव जिहाद) धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. रांची के गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. रांची की गोंदा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रांची: बिहार की मॉडल ने गुरुवार को रांची की अदालत में बयान दर्ज कराया. इससे पहले बुधवार को मेडिकल व कोरोना जांच की गयी थी. आपको बता दें कि मॉडल ने रांची के मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर अख्तर पर नाम व धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फांसकर (लव जिहाद) धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़िता ने मुंबई के वर्सोवा में केस (जीरो एफआईआर) दर्ज कराया था. बाद में रांची के गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. रांची की गोंदा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मॉडलिंग में नाम कमाना चाहती है बिहार की मॉडल
बिहार की रहने वाली मॉडल ने रांची के मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर अख्तर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि बचपन से ही उसे मॉडल बनने की इच्छा रही है. वह मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती है. इसलिए उसने मॉडलिंग की दुनिया में बेहतर करने के उद्देश्य से बिहार से झारखंड (रांची) की ओर रुख करने का फैसला लिया था. रांची आकर मॉडलिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ी. इसके मालिक तनवीर अख्तर के इंस्टीट्यूट में मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेने लगी. इस तरह धीरे-धीरे तनवीर और उसकी दोस्ती हो गयी.
Also Read: झारखंड: धारदार हथियार से युवक की हत्या, शादी समारोह में साथ लेकर गए दोस्त हैं फरार
तनवीर अख्तर पर लव जिहाद, दुष्कर्म व ब्लैकमेल का आरोप
मॉडल बताती है कि इंस्टीट्यूट के मालिक ने अपना नाम यश राज बताया था, जबकि उसका असली नाम तनवीर अख्तर है. उसने नाम-पता और धर्म छिपाकर उसे प्रेम जाल (लव जिहाद) में फंसाया और दुष्कर्म किया. इसके बाद धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था. जब उसे इस बात की जानकारी मिली कि इंस्टीट्यूट मालिक ने उसे अपना नाम-पता-धर्म गलत बताया है, तो उसने दोस्ती तोड़ दी, लेकिन वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा. मॉडल का यह भी आरोप है कि वह आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है.
Also Read: झारखंड: रंगदारी के लिए घर पर पोस्टर चिपकाकर फायरिंग करने के तीन आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल