झारखंड: झांसे में लेकर किया यौन शोषण, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने भेजा जेल
प्राथमिकी में भुक्तभोगी महिला ने लिखा है कि नजीम अंसारी (पिता यूसुफ अंसारी) ने कई तरह के प्रलोभन व झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. इस दौरान उसने चुपके से वीडियो बना लिया. वीडियो को वायरल करने की बात कहते हुए धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाता रहा. इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.
मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित कुमार: रांची जिले के खलारी प्रखंड के मैक्लुस्कीगंज में आदिवासी महिला को झांसे में लेकर यौन शोषण करने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया. ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल कर दिया गया. इससे पीड़िता बेहद परेशान है. उसने मैक्लुस्कीगंज थाने में नजीम अंसारी (27 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शारीरिक शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाने व धर्म परिवर्तन नहीं करने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव
27 वर्षीय नजीम अंसारी के खिलाफ झांसे में लेकर शारीरिक शोषण करने, वीडियो बनाने व धर्म परिवर्तन नहीं करने पर वीडियो वायरल करने, जान से मारने की धमकी देने का संगीन आरोप लगाया गया है. इस बाबत पीड़िता ने मैक्लुस्कीगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में भुक्तभोगी महिला ने लिखा है कि नजीम अंसारी (पिता यूसुफ अंसारी) ने कई तरह के प्रलोभन व झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. इस दौरान उसने चुपके से वीडियो बना लिया. वीडियो को वायरल करने की बात कहते हुए धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाता रहा. इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.
Also Read: झारखंड में 152 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, रेणु बाला बनीं सिल्ली की नयी प्रखंड विकास पदाधिकारी
जान से मारने की दे रहा है धमकी
आवेदन में पीड़िता ने बताया कि धर्म परिवर्तन नहीं करने पर अश्लील वीडियो को नजीम अंसारी ने वायरल कर दिया. इसके बाद विभिन्न नम्बरों से अश्लील कॉल आने लगे. इस तरह कई तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है. आवेदन में पीड़िता ने यह भी कहा है कि जब नजीम अंसारी से इस बाबत पूछा गया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा. इस कारण मामले को लेकर उचित कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.
त्वरित कार्रवाई कर भेजा जेल
थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी नजीम अंसारी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बहरहाल कई बिंदुओं पर जांच जारी है.