19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजब प्रेम की गजब कहानी, रांग नंबर से हुई दोस्ती प्यार प्यार में बदली, शादी के लिए दुमका पहुंची युवती, पीट लिया माथा…

फोन पर हुई दोस्ती प्रेम में बदल गयी और जब दोनों ने उसे विवाह के बंधन में बांधना चाहा, तो उम्र आड़े आ रही. छह माह पहले फोन पर हुई दोस्ती इस कदर प्रेम में बदल गयी कि नामकुम, रांची की युवती शनिवार को घर-परिवार छोड़कर सीधे प्रेमी से शादी करने के लिए दुमका पहुंच गयी.

  • फोन पर हुई दोस्ती प्रेम में बदली

  • घर-परिवार छोड़ रांची से दुमका पहुंची युवती

  • कानूनी अड़चन बनी विवाह में बाधा

दुमका: फोन पर हुई दोस्ती प्रेम में बदल गयी और जब दोनों ने उसे विवाह के बंधन में बांधना चाहा, तो उम्र आड़े आ रही. छह माह पहले फोन पर हुई दोस्ती इस कदर प्रेम में बदल गयी कि नामकुम, रांची की युवती शनिवार को घर-परिवार छोड़कर सीधे प्रेमी से शादी करने के लिए दुमका पहुंच गयी. अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से दोनों सुरक्षा के लिए थाने पहुंचे.

परिजनों को जानकारी हुई, तो वे भी यहां आये. लेकिन कानूनी अड़चन की वजह से दोनों विवाह के बंधन में बंध नहीं सके. न ही पुलिस उनकी मदद कर सकी. नगर थाना में युवती ने बताया कि छह माह पहले दुमका के बांधपाड़ा के रहने युवक से गलत नंबर डायल होने के कारण उसकी दोस्ती हो गयी.

  • प्रेमी से शादी के लिए रांची से दुमका पहुंच गयी युवती

  • गलत नंबर डायल होने से हुई थी दोस्ती

  • प्रेमी की कम उम्र बनी शादी में बाधक

इसके बाद फोन पर बात होने लगी. वीडियो कालिंग कर बात करते-करते दोनों इतने नजदीक आ गये कि सारी उम्र एक-दूजे के साथ बिताने को तैयार हो गये, पर युवती के परिजनों को यह नागवार गुजरा. परिजनों के विरोध के बावजूद युवती शनिवार की सुबह बस से सीधे दुमका पहुंच गयी. यहां आने के बाद लड़के को फोन किया.

वहां से दोनों नगर थाना पहुंचे. जानकारी के मुताबिक युवती 22 साल की, लेकिन उसका प्रेमी अभी 20 साल का है. युवक के परिजन भी जब उन दोनों के प्रेम के आगे झुक गये, तो प्रेमी की उम्र शादी में बाधक बन गयी.

Also Read: ‘इमर्जिंग झारखंड’ से बदलेगी राज्य की तस्वीर, सीएम हेमंत ने कहा- झारखंड में लगायें उद्योग सरकार देगी साथ

एसडीपीओ ने भी दोनों को समझाया, लेकिन युवती शादी के लिए अड़ी रही. देर शाम युवती अपने परिजन के साथ जब वापस लौटने को राजी नहीं हुई, तो उसे सरकारी व्यवस्था के तहत बालिका गृह में भेजे जाने के लिए आवश्यक पहल करायी गयी.

Also Read: ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने में नहीं होगी परेशानी, अब ऑनलाइन करा सकते हैं ये काम, होगी सुविधा

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें