PM मोदी ने लवली चौबे से की बात, कहा- एक गुमनाम खेल लॉन बॉल को अब सब जानते हैं, यही हमारा सेलिब्रेशन
प्रधानमंत्री आवास पर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह था. इस अभिनंदन समारोह में विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन बॉल में गोल्ड जीत कर इतिहास रचनेवाली महिला टीम की सदस्य लवली चौबे से बात की.
Ranchi news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की लॉन बॉल खिलाड़ी लवली चौबे से पूछा कि इस सफलता को आप कैसे सेलिब्रेट करेंगी? इसके जवाब में लवली ने कहा : सर! लॉन बॉल कुछ दिन पहले तक एक गुमनाम खेल था. अब पूरी दुनिया इस खेल के बारे में जानने लगी है. आप भी इस खेल को अच्छी तरह से जानने लगे हैं. हमारे लिए इससे बड़ा सेलिब्रेशन और क्या हो सकता है कि हमारे प्रधानमंत्री भी अब इस खेल के बारे में जानने लगे हैं.
पीएम आवास पर खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह
शनिवार 13 अगस्त 2022 झारखंड के आठ खिलाड़ियों के लिए यादगार बन गया. मौका था प्रधानमंत्री आवास पर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह. अभिनंदन समारोह में शिरकत करनेवाले खिलाड़ियों में झारखंड के आठ खिलाड़ी भी थे. इनमें हॉकी की तीन खिलाड़ी निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी, जबकि लॉन बॉल के पांच खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, दिनेश कुमार, सुनील बहादुर और चंदन कुमार सिंह शामिल थे. प्रधानमंत्री के इस अभिनंदन समारोह में विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों ने भी हिस्सा लिया.
पीएम मोदी ने खिलाड़ी लवली चौबे से बात की
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन बॉल में गोल्ड जीत कर इतिहास रचनेवाली महिला टीम की सदस्य लवली चौबे से बात की. प्रधानमंत्री ने लवली से राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पोडियम तक पहुंचने के सफर के बारे में पूछा. लवली ने बताया कि उनकी टीम को पता था कि प्रधानमंत्री से मिलना है, तो पदक जीतना होगा. जब हमारी टीम सेमीफाइनल में पहुंची, तब पूरी टीम का जोश काफी बढ़ गया. सेमीफाइनल में टीम ने मजबूत न्यूजीलैंड को 16-13 से हराया, तब हमने रजत पदक पक्का कर लिया. फिर फाइनल में हमारी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से थी. मैच से पहले टीम में शामिल चारों खिलाड़ियों ने आपस में बात की कि यहां तक पहुंच कर हमें रजत पदक से संतोष नहीं करना है. फाइनल में पूरे हौसले के साथ हमने शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हरा कर गोल्ड जीता और पोडियम तक पहुंचने का और प्रधानमंत्री से मिलने का हमारा सपना पूरा हुआ.
रिपोर्ट: सुनील कुमार, रांची