33.58 करोड़ में बनेगा लो हाइट सबवे
रांची रेल डिविजन के पांच स्टेशनों के आसपास लो हाइट सबवे का निर्माण होगा.
रांची. रांची रेल डिविजन के पांच स्टेशनों के आसपास लो हाइट सबवे का निर्माण होगा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण की कुल लागत 33.58 करोड़ रुपये होगी. इसका निर्माण सितंबर-अक्तूबर तक करने का लक्ष्य रखा गया है. सबवे का निर्माण होने से दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. लो हाइट सबवे रोड ओवरब्रिज निर्माण की अपेक्षा जल्द बनकर तैयार हो जाता है. जिन जगहों पर लो हाइट सबवे का निर्माण होना है, वहां वर्तमान में लोगों को ट्रेन के आने के समय इंतजार करना पड़ता है. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि लो हाइट सबवे का निर्माण प्राथमिकता पर किया जाना है. लो हाइट सबवे का निर्माण चांडिल-मुरी लाइन में 1.92 करोड़ रुपये की लागत से पोल संख्या 316/11-12, रांची-टोरी के पास 2.21 करोड़ रुपये की लागत से पोल संख्या 487/20-488/1, लोहरदगा-रांची लाइन में 7.96 करोड़ रुपये की लागत से पोल संख्या 440/12-13, हटिया-ओरगा लाइन में 5.7 करोड़ रुपये की लागत से और मुरी-हटिया लाइन में 6.62 करोड़ रुपये की लागत से पोल संख्या 415/8-10, के पास किया जायेगा.