19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में लो प्रेशर और साइक्लोनिक सर्कुलेशन, 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, जानें अपने जिले का हाल

झारखंड पर बने निम्न दबाव और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिखने वाला है. तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए क्या भविष्यवाणी की है, यहां पढ़ें.

Jharkhand Weather Today|IMD Weather Forecast|झारखंड में लो प्रेशर और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. अगले दो-तीन दिनों में तापमान बढ़ने लगेगा. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. गुरुवार (5 अक्टूबर) को भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने जो मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा है कि प्रदेश के दक्षिणी भागों में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. राज्य के शेष भागों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में फिर से तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. आज झारखंड में सबसे ज्यादा बारिश पाकुड़ जिले में हुई. यहां 11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. राजधानी रांची, जमशेदपुर और डालटेनगंज में बारिश नहीं हुई. बोकारो, गोड्डा, देवघर, गुमला और साहिबगंज में भी हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.

रांची का अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री बढ़ा

मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान में वृद्धि होने लगी है. रांची में आज पिछले 24 घंटे की तुलना में अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि हुई है. रांची का आज का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट के बाद यह 22 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 2.4 डिग्री बढ़कर 32 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की वृद्धि हुई है और यह 25.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है.

सबसे अधिक उच्चतम तापमान गढ़वा में

डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 30 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. हालांकि, अभी भी यह सामान्य से 2.6 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो डालटेनगंज में यह 0.3 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 24.5 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे की बात करें, तो सबसे अधिक उच्चतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक 175.8 सेंटीमीटर बारिश गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी में हुई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रांची का रहा. इस दौरान झारखंड में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई. राज्य में मानसून अत्यधिक सक्रिय रहा.

Also Read: झारखंड में कब तक होगी भारी बारिश, कब होगा मौसम साफ? अभी यहां होगी बारिश, देखिए सीता धारा व हिरणी का रौद्र रूप

झारखंड में सामान्य से 539 फीसदी अधिक बारिश

अगर बारिश की बात करें, तो झारखंड में एक अक्टूबर से पांच अक्टूबर के बीच सामान्य से 539 फीसदी अधिक बारिश हुई है. इस दौरान राज्य में 20.3 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना जाता है. लेकिन, इस साल अब तक 129.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से पांच गुणा से भी अधिक है. गढ़वा जिले में सामान्य से 1435 फीसदी, पलामू में 1117 फीसदी अधिक बारिश हुई है. वहीं, बोकारो जिला में सामान्य से 823 फीसदी अधिक वर्षा हुई है, तो रांची में 734 फीसदी और रामगढ़ में 731 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. सभी जिलों में 211 फीसदी से अधिक बारिश इस दौरान राज्य में हुई है.

कैसा रहेगा रांची का मौसम

राजधानी रांची में शुक्रवार (6 अक्टूबर) को भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि रांची में आंशिक बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना जताई गई है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि राजधानी में 9 अक्टूबर तक आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.

Also Read: झारखंड में मौसम का प्रेशर लो दुर्गा पूजा की तैयारी स्लो, बारिश थमने का इंतजार कर रहे कारीगर और मूर्तिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें