Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, झारखंड में होगी भारी बारिश

Jharkhand Weather Update: 11 सितंबर से राज्य में सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. रांची स्थित मौसम केंद्र की वैज्ञानिक प्रीति गुणवाणी ने कहा कि यह छठा मौका है, जब मानसून सीजन में बंगाल की खाड़ी में ऐसा सिस्टम तैयार हुआ है.

By Mithilesh Jha | September 9, 2022 1:42 PM
an image

बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) की वजह से निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बन रहा है. इसकी वजह से राजधानी रांची समेत झारखंड के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होने के संकेत हैं. रांची स्थित मौसम केंद्र (Meteorological Center) ने यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

11 सितंबर को कुछ जगहों पर भारी बारिश के संकेत

शनिवार यानी 11 सितंबर से राज्य में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. रांची स्थित मौसम केंद्र (IMD, Ranchi) की वैज्ञानिक प्रीति गुणवाणी ने कहा है कि यह छठा मौका है, जब मानसून (Monsoon 2022) के सीजन में बंगाल की खाड़ी में ऐसा सिस्टम तैयार हुआ है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
कोल्हान प्रमंडल में देखा जायेगा सबसे ज्यादा असर

वहीं, रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला) में सबसे ज्यादा असर देखा जायेगा. इस बीच, रांची, टाटानगर, बोकारो और चाईबासा में दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है.

बोकारो के नावाडीह में 46 मिमी वर्षा

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 46 मिलीमीटर वर्षा बोकारो के नावाडीह में दर्ज की गयी. इस दौरान देवघर का उच्चतम तापमान 35.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गुमला में 22.6 डिग्री रहा.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी चेतावनी में कहा है कि 13 सितंबर तक झारखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा. 9 और 10 सितंबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन व वज्रपात की संभावना है. वहीं, 11 सितंबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी तथा उत्तर-पूर्वी (देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और धनबाद) भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

इन जिलों में भारी बारिश के आसार

शनिवार को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात भी होने की संभावना है. 12 सितंबर को राज्य के उत्तरी तथा मध्य भागों में यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ समेत कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. राज्य के उत्तरी हिस्सों में कुछ जगहों पर 13 सितंबर को भी भारी बारिश हो सकती है.

रांची में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी रांची में 15 सितंबर तक बारिश के संकेत मौसम विभाग ने दिये हैं. इस दौरान तापमान 26 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है. 9 से 13 सितंबर तक रांची में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस दौरान हर दिन एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.

मानसून में 26 फीसदी कम हुई बारिश

बता दें कि मानसून के इस सीजन में अब तक राज्य में 644.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. झारखंड में मानसून के सीजन में अब तक 873.8 मिलीमटर वर्षा हो जानी चाहिए थी. मानसून के दौरान बारिश का यह सामान्य स्तर है. लेकिन, इस वर्ष अब तक 26 फीसदी कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से किसानों के साथ-साथ सरकार की भी परेशानी बढ़ गयी है.

Exit mobile version