Loading election data...

बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र, झारखंड में होगी वर्षा, मौसम केंद्र ने जारी की चेतावनी

Weather Forecast Today: मौसम विभाग ने बताया है कि 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिसके असर से कई जगहों पर बारिश होगी. मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कई जगहों पर वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई.

By Mithilesh Jha | September 16, 2022 3:27 PM

Weather Forecast Today: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके असर से झारखंड (Jharkhand Weather Forecast) में कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा (Rain in Jharkhand) होगी. साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात भी होने की संभावना है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र (IMD) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया है कि 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिसके असर से कई जगहों पर बारिश होगी. मौसम केंद्र रांची (IMD Ranchi) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कई जगहों पर वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में 19 सितंबर तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल
देवघर के सुजानी में सबसे ज्यादा 84.5 मिमी वर्षा

मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 84.5 मिलीमीटर वर्षा देवघर के सुजानी में हुई. इस दौरान अधिकतम 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान जमशेदपुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान रांची में दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम केंद्र ने शुक्रवार को मौसम का पूर्वानुमान और मौसम की चेतावनी भी जारी की. 16, 17 और 18 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि राज्य में इन तीन दिनों तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान मेघ गरजेंगे और कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: मौसम खराब होने के कारण दिल्ली-रांची विस्तारा फ्लाइट कोलकाता डाइवर्ट
रांची में 20 सितंबर तक आसमान में छाये रहेंगे बादल

राजधानी रांची में 20 सितंबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होती रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 16 से 20 सितंबर तक रांची के आसमान में बादल छाये रहेंगे.

मानसून में सामान्य से 21 फीसदी कम हुई बारिश

झारखंड में इस वर्ष मानसून के दौरान सामान्य से 21 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम केंद्र के मुताबिक, 1 जून से 16 सितंबर के बीच 927.9 मिलीमटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन अब तक सिर्फ 736.3 मिलीमीटर ही वर्षा हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version