Loading election data...

झारखंड व मध्यप्रदेश में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, जानें कहां होगी बारिश, कहां बढ़ेगा तापमान

झारखंड और मध्यप्रदेश में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने का असर आने वाले दिनों में दिखेगा. आइए, आपको बताते हैं कि दक्षिणी झारखंड में बने लो प्रेशर एरिया का क्या असर होगा. कहां बारिश होगी और कहां का तापमान बढ़ेगा.

By Mithilesh Jha | June 28, 2023 3:52 PM

मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. इसके साथ ही झारखंड में मौसम भी बदल गया है. अब दक्षिणी झारखंड और पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. आइए, आपको बताते हैं कि आने वाले 8 दिनों में झारखंड का मौसम कैसा रहेगा. मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. साथ ही मौसम का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 28 और 29 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी

मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, इसमें कहा है कि 28 और 29 जून को राज्य के पश्चिमी तथा उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. 29 जून को भी राज्य के कुछ हिस्सों में वर्षा होगी. इस दौरान बादल गरजेंगे. गुरुवार यानी 29 जून को वज्रपात की भी आशंका मौसम विभाग ने जतायी.

2 से 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 29 और 30 जून तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. लेकिन, इसके बाद अगले तीन दिन में झारखंड का अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है.

रांची में 4 जुलाई तक छाये रहेंगे बादल

राजधानी रांची के लिए जो पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है, उसमें बताया गया है कि 4 जुलाई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. 28 जून से 4 जुलाई तक हर दिन कहीं न कहीं वर्षा होगी. 28 जून को दो बार या उससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा रांची में होगी.

25 से 32 डिग्री के बीच रहेगा रांची का अधिकतम तापमान

अगर बात करें 29 जून की, तो आसमान में बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 30 जून और उसके बाद रांची में आंशिक बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 25 से 32 डिग्री हो जाने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

झारखंड में अब तक हुई 84.3 मिलीमीटर वर्षा

बता दें कि झारखंड में 1 जून से 28 जून के बीच 84.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 51 फीसदी कम है. सिमडेगा जिले को छोड़कर किसी अन्य जिले में सामान्य वर्षा नहीं हुई है. सिमडेगा में 202.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि इस समय के दौरान यहां 214.9 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए. इस तरह यहां सामान्य से 6 फीसदी कम वर्षा हुई है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दो दिनों तक पूरे झारखंड में होगी वर्षा

Next Article

Exit mobile version