रांची : बंगाल की खाड़ी में आये निम्न दबाव का असर झारखंड पर गुरुवार से कम होगा. गुरुवार को राज्य के पश्चिमी तथा दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बारिश हो सकती है. शेष हिस्सों में आंशिक असर होगा. मंगलवार रात से लेकर बुधवार दिन भर मॉनसून सक्रिय रहा.
झारखंड के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में हुई. यहां मौसम विभाग ने 24 घंटे में 135 मिमी से अधिक बारिश रिकाॅर्ड की है. राजधानी में बुधवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक पांच मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि शुक्रवार को मॉनसून कमजोर रहेगा. शनिवार को भी राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है.
Post by : Pritish Sahay