लोयला काॅन्वेंट : साइंस में अर्पित व कॉमर्स में आस्था बनी स्कूल टॉपर
लोयला काॅन्वेंट : साइंस में अर्पित व कॉमर्स में आस्था बनी स्कूल टॉपर
रांची : लोयला काॅन्वेंट स्कूल के छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में कुल 122 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें सभी छात्र सफल हुए हैं. साइंस में अर्पित कुमार 96 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के साइंस टॉपर रहे. वहीं कॉमर्स में आस्था भट्टाचार्जी 98 फीसदी अंक लाकर कॉमर्स की स्कूल टॉपर बनी.
विज्ञान संकायअर्पित कुमार® 96 प्रतिशतखुशबू झा® 95 प्रतिशतविरेश सिंह® 94 प्रतिशतअंकित कुमार सिंह व प्रियांशु कुमार® 93 प्रतिशत नंदिता सिंह व तलत अफरोज® 92 प्रतिशत वाणिज्य संकायआस्था भट्टाचार्जी® 98 प्रतिशतरिधमा अग्रवाल® 97 प्रतिशतरिया रंजन® 96 प्रतिशत श्रुति कुमारी® 95 प्रतिशत ऋषि राज ® 93 प्रतिशत
प्राचार्य ने कहा : लगातार बेहतर हो रहा है स्कूल का रिजल्ट प्राचार्य पारोमिता साहा ने कहा कि इस साल विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया है. 20 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाया है. स्कूल का रिजल्ट लगातार बेहतर हो रहा है. पिछले साल भी हमारे विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाया था. शिक्षक व विद्यार्थियों के परिश्रम से यह मुकाम प्राप्त हुआ है.
Post by : Pritish Sahay