26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 14.2 किलो वाला नन सब्सिडी सिलेंडर अब 860 में, पांच किलो वाले सिलेंडर में अब करना होगा इतना खर्च

रांची में अब पांच किलो सिलेंडर में 35.50 रुपये, 10 किलो कंपोजिट सिलेंडर में 70.50 रुपये और पांच किलो कंपोजिट सिलेंडर में 35.50 रुपये की कमी हुई है.

रांची: केंद्र सरकार की घोषणा के बाद गैस कंपनियों ने 14.2 किलो वाले नन सब्सिडी सिलेंडर में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती कर दी है. अब ग्राहकों को सिलेंडर के लिए 960.50 रुपये की जगह 860.50 रुपये देने होंगे. इंडेन के डिवीजनल एलपीजी हेड समीर सिन्हा ने कहा कि नयी कीमत शनिवार से लागू होगी. इसके साथ ही पांच किलो सिलेंडर में 35.50 रुपये, 10 किलो कंपोजिट सिलेंडर में 70.50 रुपये और पांच किलो कंपोजिट सिलेंडर में 35.50 रुपये की कमी हुई है.

अब ग्राहकों को पांच किलो वाले घरेलू सिलेंडर के लिए 357 रुपये की जगह 321.50 रुपये, 10 किलो कंपोजिट सिलेंडर के लिए 693 रुपये की जगह 622. 50 रुपये एवं पांच किलो कंपोजिट सिलेंडर के लिए 357 रुपये की जगह 321.50 रुपये देने होंगे. नन डोमेस्टिक सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

100 सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि महिला दिवस के अवसर पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.

मोदी ने कहा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर सरकार का लक्ष्य परिवारों की भलाई और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘इज ऑफ लिविंग’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

महिलाओं के जज्बे को किया सलाम :

इससे पहले, मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई दी, उनकी ताकत, साहस और दृढ़ता को सलाम किया और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना की.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक की हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक पोस्ट में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और छोटे-छोटे वीडियो साझा करते हुए इनसे महिलाओं को मिल रहे लाभ को रेखांकित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें