Composite gas cylinder manufacturing, Jharkhand News रांची : अब आपके रसोई गैस सिलिंडर का लुक बदलने वाला है. ग्राहकों की सुविधा के लिए इंडेन कंपोजिट एलपीजी सिलिंडर लाने वाला है. खास बात यह है कि यह हल्का होने के साथ-साथ पारदर्शी होगा. शुरू में इसे रांची, जमशेदपुर और बोकारो में उपलब्ध कराया जायेगा. यह सिलिंडर लोहे के सिलिंडर की तरह नहीं है.
यह काफी स्टाइलिश है. घर में जंग के निशान भी नहीं लगेंगे. यह पांच और 10 किलो में उपलब्ध है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि सिलिंडर की पारदर्शी बॉडी होने से आप सिलिंडर को बाहर से देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि एलपीजी का लेबल कितना है. इस सिलिंडर का हैंडल से लेकर डिजाइन भी अलग है.
इस सिलिंडर की बॉटलिंग जमशेदपुर और पटना में होगी. 30 सितंबर से बॉटलिंग शुरू किये जाने की संभावना है. पुराने की तुलना में इसका वजन 50 फीसदी तक कम है. सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान रखा गया है.
19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर में 73 रुपये की वृद्धि की गयी है. अब 1674.50 रुपये की जगह 1747.50 रुपये देने होंगे. वहीं, 19 किलो वाले एक्स्ट्रा तेज सिलिंडर में 72.50 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि हुई है. अब 1697.50 रुपये की जगह 1770 रुपये देने होंगे. नयी कीमत एक अगस्त से लागू हो गयी. वहीं घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. ग्राहकों को 892 रुपये प्रति सिलिंडर ही देने होंगे.
जमशेदपुर और पटना में पांच और 10 किलो के सिलिंडर की बॉटलिंग 30 सितंबर से शुरू की जायेगी. शुरू में रांची, जमशेदपुर और बोकारो से इसे उपलब्ध कराने की योजना है.
मो आमीन, डिवीजनल एलपीजी हेड, इंडेन