19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Gas Cylinder Price In Jharkhand : 826.50 के घरेलू गैस सिलिंडर पर सिर्फ 37.76 रुपये सब्सिडी, दिसंबर 2020 से अब तक इतने रूपये की हो चुकी है वृद्धि

LPG Gas Cylinder Price In Today : एक साल पहले फरवरी 2020 में 776 रुपये में मिलने वाले घरेलू गैस सिलिंडर पर 199़ 57 रुपये सब्सिडी मिलती थी. इसकी वास्तविक कीमत 576़ 43 रुपये लग रही थी. एक साल में ही गैस की वास्तविक कीमत में 212़ 31 रुपये की वृद्धि हो गयी है, जबकि एक साल में 161़ 81 रुपये सब्सिडी घट गयी है. जुलाई 2020 से ही सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को घटा कर 36़ 76 रुपये कर दिया गया है.

lpg gas cylinder rate in jharkhand, lpg gas cylinder price hike रांची : पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा भेजने के नाम पर धीरे-धीरे सब्सिडी को खत्म किया जा रहा है और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग रही है. धीरे-धीरे रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ती जा रही है और गैस पर मिलने वाली सब्सिडी नाम मात्र कर दी गयी है़ राजधानी में वर्तमान में 826.50 रुपये में मिलने वाले घरेलू गैस पर मात्र 37.76 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी मिल रही है. इस कारण रसोई गैस की वास्तविक कीमत 788़ 74 रुपये लग रही है. दिसंबर 2020 से अब तक कीमतों में 175 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि हो चुकी है.

एक साल में सब्सिडी 161़ 81 रुपये घटी

एक साल पहले फरवरी 2020 में 776 रुपये में मिलने वाले घरेलू गैस सिलिंडर पर 199़ 57 रुपये सब्सिडी मिलती थी. इसकी वास्तविक कीमत 576़ 43 रुपये लग रही थी. एक साल में ही गैस की वास्तविक कीमत में 212़ 31 रुपये की वृद्धि हो गयी है, जबकि एक साल में 161़ 81 रुपये सब्सिडी घट गयी है. जुलाई 2020 से ही सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को घटा कर 36़ 76 रुपये कर दिया गया है.

कब-कब कितनी बढ़ीं कीमतें

तिथि कीमत सब्सिडी

15 फरवरी 2021 826़ 50 37़ 76

चार फरवरी 2021 776़ 50 37़ 76

एक फरवरी 2021 751़ 50 37़ 76

दो जनवरी 2021 751़ 50 37़ 76

एक दिसंबर 2020 65़1 50 37़ 76

एक फरवरी 2020 776 199़ 57

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें