LPG Gas Price In Jharkhand : 50 रुपये प्रति सिलिंडर रुपये महंगी हुई 14.2 किलो नन सब्सिडी गैस, जानें क्या है नयी कीमत

14.2 किलो नन सब्सिडी गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर में 9.50 रुपये की कमी हुई है. अब 14.2 किलो नन सब्सिडी गैस के लिए 776.50 रुपये की बजाय 826.50 रुपये देना होगा. व्यावसायिक गैस सिलिंडर 19 किलो के लिए 1641.50 रुपये की जगह 1632 रुपये देने होंगे. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद आमीन ने कहा कि नयी कीमत सोमवार से लागू होगी. 10 दिनों में सिलिंडर गैस की कीमत में 75 रुपये बढ़ गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2021 9:17 AM

today lpg gas price in jharkhand, petrol diesel price in jharkhand रांची : 14.2 किलो नन सब्सिडी गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर में 9.50 रुपये की कमी हुई है. अब 14.2 किलो नन सब्सिडी गैस के लिए 776.50 रुपये की बजाय 826.50 रुपये देना होगा. व्यावसायिक गैस सिलिंडर 19 किलो के लिए 1641.50 रुपये की जगह 1632 रुपये देने होंगे. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद आमीन ने कहा कि नयी कीमत सोमवार से लागू होगी. 10 दिनों में सिलिंडर गैस की कीमत में 75 रुपये बढ़ गये हैं.

14.2 किलो नन सब्सिडी गैस सिलिंडर की कीमत 826.50 रुपये
लगातार छठे दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोलियम का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन रविवार को इजाफा किया है. इसके साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version