रांची : लीजधारियों द्वारा अवैध निर्माण तोड़ने पर एचइसी प्रबंधन एलटीएल क्वार्टरों का पुनः लीज बहाल कर सकता है. इसके लिए प्रबंधन विचार कर रहा है. बताया गया है कि जिन 14 एलटीएल क्वार्टर का लीज रद्द किया गया है, उनमें से दो लीजधारियों ने अवैध निर्माण को तोड़ कर प्रबंधन को पुनः लीज बहाल करने के लिए आवेदन दिया है.
एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन दो आवेदन पर विचार कर रहा है, जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. मालूम हो कि एचइसी प्रबंधन ने 14 क्वार्टराें का लीज रद्द करने के अलावा करीब 150 एलटीएल क्वार्टरों का और लीज रद्द करने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया लीजधारियों द्वारा किये गये अवैध निर्णय को लेकर किया गया है.
हालांकि प्रबंधन का यह भी कहना है कि जिन क्वार्टरों की जांच के बाद लीज रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है और इस बीच लीजधारी अवैध निर्माण को तोड़ कर आवेदन देते हैं, तो वैसे क्वार्टरों की जांच करने के बाद लीज रद्द करने की प्रक्रिया रोक दी जायेगी. वर्तमान में अधिकांश लीजधरियों ने अवैध निर्माण किया है.
कई लीजधारियों ने तो तीन तल्ला और दो तल्ला मकान तक बना लिया है. कई लीजधारियों ने तो एचइसी क्वार्टरों को तोड़ कर पुनः अपने तरीके से मकान बनाया है. यही कारण है कि कई संगठनों की मांग है कि प्रबंधन निर्माण स्थल की नापी कराये और जो भी दर निर्धारित करे, लीजधारी देने को तैयार हैं.
Post by : Pritish Sahay