17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : बेलवरण अनुष्ठा आज, राजधानी रांची के पूजा पंडालों में विराजेंगी मां भवानी

वासंतिक नवरात्र में गुरुवार को मां के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा होगी. वहीं शाम में बेलवरण अनुष्ठान होगा. पंडालों में मां की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

रांची. वासंतिक नवरात्र में गुरुवार को मां के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा होगी. वहीं शाम में बेलवरण अनुष्ठान होगा. पंडालों में मां की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. शुक्रवार को नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां की पूजा शुरू हो जायेगी.

चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब मना रही शताब्दी वर्ष

चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब इस बार शताब्दी वर्ष मना रही है. गुुरुवार शाम 5.30 बजे विल्व आमंत्रण होगा. शुक्रवार को नवपत्रिका प्रवेश होगा. सुबह आठ बजे सर्वदेव पूजन व माता का प्राण-प्रतिष्ठा किया जायेगा. सुबह 10 बजे पंडाल का उदघाटन होगा. पांच अप्रैल को महाअष्टमी पूजन, सर्वदेव पूजन व दुर्गा सप्तशती पाठ होगा. रात 12:04 बजे संधि बलि, आरती, पुष्पांजलि व नवकन्या पूजन अनुष्ठान होगा. रात 8.30 बजे महाअष्टमी की झांकी निकाली जायेगी. वहीं छह अप्रैल को सुबह नौ बजे नवमी पूजन शुरू होगा. इसी दिन रामनवमी शोभायात्रा में महासमिति के लोग शामिल होंगे. सात अप्रैल को महाभंडारा होगा और दोपहर तीन बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. विसर्जन शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए लाइन टैंक चडरी तालाब तक जायेगी, जहां मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. शोभायात्रा में भजन गायक विक्की छाबड़ा का भजन होगा. बंगाल के नृत्य कलाकार भी शामिल होंगे. आयोजन में मुख्य संरक्षक किशोर साहू, उदय साहू, रमेश सिंह, अध्यक्ष शंकर दुबे, महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रवक्ता नमन भारतीय, कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपू सिंह, मीडिया प्रभारी सौरभ राय, रोहित सिंह, करण सिंह, आकाश रजक, आशीष रजक आदि सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel