मेसरा में मां रक्षा काली की पूजा कल, लगेगा मेला
मेसरा गांव में सात मई बैशाख अमावस्या की रात्रि पर मां रक्षा काली पूजा-अर्चना की जायेगी. वहीं भव्य मेला का भी आयोजन होगा. मेले की सभी तरह की तैयारी कर ली गयी है. मध्य रात्रि यहां झारखंड समेत बिहार और बंगाल से एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.
मेसरा. मेसरा गांव में सात मई बैशाख अमावस्या की रात्रि पर मां रक्षा काली पूजा-अर्चना की जायेगी. वहीं भव्य मेला का भी आयोजन होगा. मेले की सभी तरह की तैयारी कर ली गयी है. मध्य रात्रि यहां झारखंड समेत बिहार और बंगाल से एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. बताया जाता है कि राज्य के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु यहां बकरे की बलि देने पहुंचते हैं. मेसरा राज परिवार के भगवान शेखर ने बताया कि 160 वर्ष से यह पूजा होती आ रही है. पुरोहित ने बताया कि मंगलवार की रात्रि 12 बजे से बुधवार को दिन भर बलि अनुष्ठान होगा. बुधवार की सुबह पांच बजे से महाभोग का वितरण किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में मुकेश ठाकुर, टीपू महतो, राजा महतो, पीयूष शेखर, तारकेश्वर महतो, गंगा कारमाली, प्रीतम साड़ लोहरा, गोपी महतो, प्रभात महतो, सूरज प्रकाश, सुरेंद्र महतो, श्याम कारमाली, राहुल प्रकाश व अजय महतो आदि जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है