Ranchi news : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को संवैधानिक अधिकार के प्रति किया जा रहा जागरूक
पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर, नोवामुंडी व खरसावां के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को संविधान के बारे में जागरूक किया गया
रांची. झारखंड संविधान जागार यात्रा समिति के तत्वावधान में संविधान जागार यात्रा का चौथा चरण चल रहा है. इसके तहत पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर, नोवामुंडी व खरसावां के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को संविधान के बारे में जागरूक किया गया. यह अभियान पिछले तीन सालों से चल रहा है. चुनाव के बाद भी इस अभियान को जारी रखा जायेगा. यात्रा में शामिल रतन तिर्की ने कहा कि अब तक संविधान जागार यात्रा के तहत पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, सिमडेगा और रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में संविधान के प्रति आस्था, विश्वास एवं संवैधानिक अधिकारों को लेकर काफी जागरूकता आयी है. अबतक करीब दो सौ गांवों और 25 प्रखंडों के आदिवासियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी है. ग्रामीणों को पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून, ग्राम सभा के अधिकार, वनाधिकार कानून, छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम और जनजातीय उप योजना की जानकारी भी उपलब्ध करायी जा रही है. इतना ही नहीं आदिवासी समुदाय को मतदान करने के लिए भी जागरूक किया गया है. इस पूरे अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता प्रबल महतो, सुरेश महतो, बलराम, प्रभाकर तिर्की और पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की, दीपक मोदक, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है