कैंडल मार्च निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक
स्वीप द्वारा सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला गया.
रांची. स्वीप द्वारा सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च संत जेवियर्स कॉलेज से शहीद चौक तक निकाला गया. इसमें संत जेवियर्स कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और रांची वीमेंस कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए. छात्र-छात्राओं ने कौन गढ़ेगा देश को, मेरा वोट मेरा वोट का नारा लगाया. एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च निकाला गया. उन्होंने 25 मई को होने वाले चुनाव में भाग लेने की अपील की.