रांची. मधु प्रिया स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने डांगी क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हराकर विजेता बनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए डांगी अकादमी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन बनाये. इसमें आयुष्मान ने 27 रन बनाये. शार्व और सात्विक ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीता. इसमें शार्व विद्यार्थी ने नाबाद 47 रन बनाये. इसमें मैन ऑफ द मेच शार्व विद्यार्थी, मैन ऑफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अभिज्ञान सिंह और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आयुष्मान राज बने. समापन समारोह में जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय, अर्चित आनंद, सेल के जीएम अनूप सिन्हा, पूर्व रणजी खिलाड़ी अरुण विद्यार्थी, सुरेश कुमार ने विजेता टीम को 21 हजार और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये और ट्रॉफी देकर पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है