Athletic: मधुकांत पाठक व शिव कुमार पांडे का रांची पहुंचने पर स्वागत
भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा चड़ीगढ़ में हुए एजीएम में झारखंड एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक को एएफआइ फाइनेंस कमिटी व मैराथन कमिटी का चेयरमैन बनाया गया है.
रांची. भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा चड़ीगढ़ में हुए एजीएम में झारखंड एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक को एएफआइ फाइनेंस कमिटी व मैराथन कमिटी का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव शिव कुमार पांडे को पूर्वी क्षेत्र जोनल कमिटी का कंपीटिशन डायरेक्टर व अध्यक्ष सीडी सिंह को पूर्वी क्षेत्र एरिया कमिटी का कन्वेनर बनाया गया है. तीनों पदाधिकारियों के शुक्रवार को रांची लौटने पर झारखंड ओलिंपिक संघ के कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर जेओए के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दूबे, रांची जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव प्रभाकर वर्मा, अशोक भट्टाचार्य, संजेश मोहन ठाकुर, कोच अरविंद कुमार, आशु भाटिया, विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है