Madhupur By Election 2021 : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनायेगी झामुमो, विधायक दल की बैठक में बनेगा जीत का प्लान

Madhupur By Election 2021, रांची न्यूज : झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति व विधायक दल की बैठक तीन अप्रैल को कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर होगी. सुबह 10.30 बजे से केंद्रीय कार्यकारिणी समिति और दोपहर बाद 2.30 बजे से विधायक दल की बैठक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2021 12:39 PM

Madhupur By Election 2021, रांची न्यूज : झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति व विधायक दल की बैठक तीन अप्रैल को कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर होगी. सुबह 10.30 बजे से केंद्रीय कार्यकारिणी समिति और दोपहर बाद 2.30 बजे से विधायक दल की बैठक होगी.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के साथ मधुपुर उपचुनाव सहित देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनाव एवं सांगठनिक विषयों पर चर्चा होगी. भाजपा देश में छल-प्रपंच की राजनीति कर रही है. साथ ही सत्ता हासिल करने को लेकर लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन कर रही है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, झारखंड में 700 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, छत्तीसगढ़ की सीमाएं सील

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के गलत मंसूबे को रोकने के लिए पार्टी पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन कर रही है. असम समेत अन्य राज्यों में कांग्रेस का समर्थन कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस व असम में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा चुके हैं. आगे भी उनके चुनाव प्रचार के कार्यक्रम तय किये जायेंगे. बैठक में पार्टी की ओर से चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा. आपको बता दें कि तीन अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से केंद्रीय कार्यकारिणी समिति और दोपहर बाद 2.30 बजे से विधायक दल की बैठक होगी.

Also Read: देश सेवा के लिए आर्मी की तैयारी कर रहा रांची का अंकित स्वर्णरेखा नदी में डूबा, इलाज के दौरान मौत, सूचना के बावजूद NDRF की टीम नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version