Football : मुंडा ब्रदर्स और लाल बादशाह जीते
महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T16-28-47-1024x471.jpeg)
मेसरा. महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल के दूसरे दिन खेले गये पहले मैच में मुंडा ब्रदर्स रांची ने दीपक ब्रदर्स बुढ़मू को 1-0 से हराया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश महली को मुख्य अतिथि अजय महतो व विशिष्ट अतिथि दिनेश महतो ने संयुक्त रूप से दिया. दूसरे मैच में लाल बादशाह चुंद ने एमएमएफसी चुट्टू पंचायत को 2-0 से पराजित किया. जमुना टोप्पो को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि कमिश्नर मुंडा (जिला परिषद ओरमांझी पश्चिमी) ने दिया. मौके पर मुख्य संरक्षक कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, संजय मुंडा, अजय एक्का, प्रेम किशोर महतो, हाजी हयात अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, देवचंद मुंडा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है