Football : आतिश क्लब तुरुप को हरा कर मुंडा ब्रदर्स फाइनल में
महाराजा मदरा मुंडा चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T16-39-43-1024x576.jpeg)
रांची. मुंडा ब्रदर्स की टीम महाराजा मदरा मुंडा चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल के फाइनल में पहुंच गयी है. बुधवार को खेले गये रोमांचक सेमीफाइनल में मुंडा ब्रदर्स ने आतिश क्लब तुरुप को 1-0 से पराजित किया. मैच में एकमात्र गोल करनेवाले मुंडा ब्रदर्स के फ्रांसिस को चुट्टू अंजुमन कमेटी के सचिव हाजी हयात अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मो जावेद इकबाल, सुरेंद्र पाहन, राजेंद्र करमाली ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं, मो जावेद इकबाल, सुरेंद्र पाहन और राजेंद्र करमाली ने फ्रांसिस को नकद दो हजार, जबकि स्व सरहुल मुंडा के पुत्रों ने एक हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट को विवादरहित संचालित करानेवाले मुख्य रेफरी सुनील टोप्पो, सहायक रेफरी समाउद्दीन अंसारी, जाफर आलम को दर्शकों ने सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है