Football : असम व मुंडा ब्रदर्स के बीच फाइनल आज
महाराजा मदरा मुंडा चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T16-41-38-1024x576.jpeg)
रांची.
बीएडीआरएफसी असम और मुंडा ब्रदर्स के बीच महाराजा मदरा मुंडा चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल का फाइनल शुक्रवार को खेला जायेगा. गुरुवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में एडीआरएफसी असम ने टाइब्रेकर में बीपीएसएस दुबलिया का 5-4 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रहीं. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए डेविड को नेवरी पंचायत समिति के मदन महतो और पंकज कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. मुंडा ब्रदर्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. शुक्रवार को होनेवाले फाइनल के मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है