इटकी के 13 सेक्टर में मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त
इटकी प्रखंड में मतदान की तैयारी तैयारियां पूरी कर ली गयी. इटकी प्रखंड के 49 बूथों पर मतदान कर्मी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. यहां कुल 40869 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इटकी. इटकी प्रखंड में मतदान की तैयारी तैयारियां पूरी कर ली गयी. इटकी प्रखंड के 49 बूथों पर मतदान कर्मी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. यहां कुल 40869 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 20584 महिला और 20285 पुरुष मतदान करेंगे. प्रखंड में 13 सेक्टर में मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं दो क्लस्टर बनाये गये हैं. कुल्ली क्लस्टर में सौका, हरमू, भंडरा, कुल्ली के बूथों पर पोलिंग पार्टी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वही बिंधानी क्लस्टर पर चिनारो पुरियो, मलार और बिंधानी बूथ के लिए पोलिंग पार्टी और पुलिस बल को ठहराया गया है. इटकी में दो जोनल मजिस्ट्रेट की प्रनियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है