डैम, नदी, जलाशय व पर्यटन स्थलों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट, 26 स्थलों पर रहेगी प्रशासन की नजर
Happy New Year|साल के अंतिम दिन और नववर्ष पर डैम, नदी, जलाशय और पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ होगी. ऐसे में जान-माल की सुरक्षा जरूरी है. 31 दिसंबर की सुबह सात बजे से सभी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
रांची जिला प्रशासन द्वारा साल के अंतिम दिन और नववर्ष (Happy New Year) के आगमन पर डैम, नदी, जलाशय और पर्यटन स्थलों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर रांची जिला के 26 पर्यटन स्थलों पर मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. मजिस्ट्रेट की तैनाती 31 दिसंबर 2022 से पांच जनवरी 2023 तक की गयी है. यह व्यवस्था दुर्घटना को रोकने और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए की गयी है. वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी शहर के 68 स्थानों पर पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया है.
31 जनवरी को प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जायेंगे पदाधिकारी
रांची प्रशासन का मानना है कि साल के अंतिम दिन और नववर्ष पर डैम, नदी, जलाशय और पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ होगी. ऐसे में जान-माल की सुरक्षा जरूरी है. 31 दिसंबर की सुबह सात बजे से सभी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. उन्हें तैनात स्थल पर गश्त करने को कहा गया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सिविल सर्जन को चार एंबुलेंस, पर्याप्त चिकित्सक, मेडिकल उपकरण के साथ जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था करने को कहा गया है.
इन निर्देशों का पालन भी जरूरी
प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में नशे की हालत में दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की जांच कर कार्रवाई करने, रेस ड्राइविंग करने वालाें पर नजर, महिला व युवती से छेड़छाड़ करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके अलावा नदी, जलाशय, डैम, फॉल में बोटिंग करने वाले नावों में लाइफ जैकेट पहनने की सख्ती, वाटर फॉल (जहां पानी गिरता है) के आसपास लोगों को नहीं जाने का निर्देश भी दिया गया है. वहीं, अनगड़ा, ओरमांझी, दशम फॉल, पिठोरिया, रातू, नगर नियंत्रण कक्ष, धुर्वा, सिकिदिरी थाना में अग्निशमन व्यवस्था करने को कहा गया है.
Also Read: Happy New Year Mela 2023: रांची के मोरहाबादी में हैप्पी न्यू ईयर 2023 मेला, ऐसे होगा नये साल का आगाज
इन स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
-
रॉक गार्डन व कांके डैम
-
कांके डैम
-
सिदो-कान्हू पार्क
-
मछली घर (राजभवन के पास)
-
नक्षत्र वन (राजभवन के पास)
-
हटिया डैम
-
हुंडरू फॉल
-
दशम फॉल
-
दिउड़ी मंदिर
-
सूर्य मंदिर बुंडू
-
जोन्हा फॉल (अनगड़ा)
-
गेतलसूद डैम (अनगडा)
-
सीता फॉल (अनगड़ा)
-
गौतम धारा (अनगडा)
-
रुक्का डैम
-
ऑक्सीजन पार्क
-
बिरसा मुंडा पार्क (ओल्ड जेल कैंपस)
-
स्वर्णरेखा
-
मगरमच्छ प्रजनन केंद्र
-
जैविक उद्यान, ओरमांझी
-
फन कैशल पार्क, रातू
-
डोरंडा स्थित श्रीकृष्णा पार्क
-
पहाड़ी मंदिर
-
टैगोर हिल
-
धुर्वा डैम
-
पिठोरिया घाटी
Also Read: Happy New Year: रांची के चिल्ड्रेंस पार्क में 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगेगा न्यू ईयर मेला