माह-ए-रमजान में हिंदपीढ़ी के लोग परेशान, नहीं मिल रहे फल, सिरमाल, बाकरखानी
रांची : माह-ए-रमजान में भी हिंदपीढ़ी के लोगों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. इलाके के लोग रोजमर्रा के सामान के लिए पहले से ही जद्दाेजहद कर रहे हैं. फल, सिरमाल, बाकरखानी सहित अन्य बेकरी उत्पाद के भी नहीं मिलने से वे परेशान हैं. लोगों का कहना है कि माह-ए-रमजान को देखते […]
रांची : माह-ए-रमजान में भी हिंदपीढ़ी के लोगों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. इलाके के लोग रोजमर्रा के सामान के लिए पहले से ही जद्दाेजहद कर रहे हैं. फल, सिरमाल, बाकरखानी सहित अन्य बेकरी उत्पाद के भी नहीं मिलने से वे परेशान हैं. लोगों का कहना है कि माह-ए-रमजान को देखते हुए प्रशासन इस इलाके में सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करे. प्रशासन की ओर से बाजार से आनेवाले सामान को अंदर आने के लिए छूट दी जाये, तो काफी हद तक समस्या दूर हो सकती है.
फिलहाल यहां के कार्यकर्ता दूसरे इलाके के कार्यकर्ता से संपर्क कर सामान मंगवाते हैं और बैरिकेडिंग से उस पार कर लोगों तक सामान पहुंचा रहे हैं. कोटरमजान माह शुरू हो गया है. इलाके में कई सामानों की उपलब्धता नहीं है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं. प्रशासन इलाके में आनेवाले सामानों की जांच-पड़ताल कर उसे अंदर आने दे, ताकि लोगों को राहत मिल सके. – हाजी मुख्तार, महासचिव, अंजुमन इस्लामिया रमजान शुरू हो गया है, ऐसे में यदि इलाके में दुकानों की संख्या नहीं बढ़ेगी और सामान की उपलब्धता नहीं होगी, तो रोजेदारों की परेशानी काफी बढ़ जायेगी. प्रशासन के वरीय अधिकारियों को इस मामले में पहल करने की जरूरत है.-
इमरान बाबू, निवासी, हिंदपीढ़ी